Tuesday, October 8, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- मनरेगा कार्य में वित्तीय अनियमितता.. पंचायत सचिव निलंबित,...

BCC News 24: KORBA- मनरेगा कार्य में वित्तीय अनियमितता.. पंचायत सचिव निलंबित, आदेश जारी; रोजगार सहायक को पूर्व में ही किया जा चुका है सेवा से बर्खास्त

कोरबा (BCC NEWS 24): विकासखण्ड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा में मनरेगा के कार्यो में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर जांच उपरांत बिना कार्य के मजदूरी राशि आहरण करने पर पंचायत सचिव महेश सिंह मरकाम को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने बताया कि मनरेगा कार्य में वित्तीय अनियमितता के संबंध में पूर्व में प्राप्त शिकायत पर अधिकारियों की संयुक्त जांच दल द्वारा शिकायत की जांच की गयी। संयुक्त दल द्वारा जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार वित्तीय अनियमितता में शामिल संबंधितो पर कार्यवाही की गयी है। ग्राम परसदा के रोजगार सहायक लवकुश जायसवाल को वित्तीय अनियमितता के कारण पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। तकनीकी सहायक पूर्णिमा कंवर को भी वित्तीय अनियमितता के संबंध में असंतोषजनक जवाब पाये जाने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है।

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री कंवर ने बताया कि जांच के दौरान ग्राम पंचायत परसदा में नये तालाब निर्माण में 07 जून 2021 से 13 जून 2021 के दौरान किसी भी प्रकार का मजदूरी कार्य नही किया जाना पाया। बिना कार्य के मजदूरी राशि आहरण किये जाने पर एक लाख 21 हजार 980 रूपये वसूली योग्य पाया गया। उक्त राशि की वसूली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से वसूली की जा रही है। वर्तमान में 30 हजार 495 रूपये सरपंच से वसूली की जा चुकी है। सी.ई.ओ. श्री कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत परसदा के मनरेगा कार्य में वित्तीय अनियमितता में संलग्न संबंधितो पर मनरेगा अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है। देखें आदेश-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular