Friday, August 1, 2025

मध्य प्रदेश-राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, लैंडस्लाइड से केदारनाथ यात्रा रुकी, 2500 लोग फंसे, गाजियाबाद में सोसाइटी का बेसमेंट 15 फीट धंसा; 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सेना ने बुधवार को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना समेत कई जिलों से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया। शिवपुरी में गुरुवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

उधर, राजस्थान के 13 जिलों में भी आज स्कूल बंद हैं। बुधवार को जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, अलवर जिलों के कई इलाकों में 2 से 6 इंच तक बरसात हुई। सवाई माधोपुर के पास NH-552 पर बना पुल बह गया।

यूपी के गाजियाबाद में रात भर की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी का बेसमेंट करीब 15 फीट धंस गया। बेसमेंट में खड़ी 4 गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

दूसरी तरफ, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मुनकटिया के पास बुधवार को लैंडस्लाइड हुई। इससे केदारनाथ जाने वाला पैदल रास्ता बंद हो गया, यात्रा 4 दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सड़क के अचानक बंद होने से गौरीकुंड में लगभग 2,500 तीर्थयात्री फंस गए हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

​​​​​देशभर में बाढ़ और बारिश की तस्वीरें…

यूपी के गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बेसमेंट धंसने से 4 कारें मलबे में समा गईं।

यूपी के गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बेसमेंट धंसने से 4 कारें मलबे में समा गईं।

मंडी के पंडोह में बुधवार रात लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद हो गया।

मंडी के पंडोह में बुधवार रात लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद हो गया।

MP के रायसेन में बेतिया नदी ओवरफ्लो होने से कई गांवों में बाढ़ आ गई है।

MP के रायसेन में बेतिया नदी ओवरफ्लो होने से कई गांवों में बाढ़ आ गई है।

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को भारी बारिश के बाद सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया।

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को भारी बारिश के बाद सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया।


                              Hot this week

                              अमेरिका का पाकिस्तान के साथ ऑयल डील का ऐलान, ट्रम्प ने कहा- क्या पता एक दिन PAK भारत को तेल बेचे

                              वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जीवन की तस्वीर

                              बेदराम को मिला पक्का मकान, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के...

                              रायपुर : शाला त्यागी बच्चों के प्रवेश में लापरवाही पर 23 संकुल समन्वयकों को नोटिस जारी

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय ने सभी जिला कलेक्टरों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img