Thursday, October 9, 2025

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2025: भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ 9% गिरकर ₹88 लाख करोड़ हुई, पिछले साल 97 लाख करोड़ थी; ₹9.32 लाख करोड़ के साथ मुकेश अंबानी देश में सबसे अमीर

मुंबई: फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ 9% गिरकर 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 88 लाख करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल उनकी नेटवर्थ 1.1 ट्रिलियन डॉलर यानी, करीब 97 लाख करोड़ रुपए थी।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 12% कम होने के बाद भी ₹9.32 लाख करोड़ के साथ वह टॉप पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ पिछले साल की तुलना में ₹1.29 लाख करोड़ कम हुई है। ₹8.17 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर हैं।

100 सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर घटी है। ये नुकसान कमजोर रुपए और शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण है। ये गिरावट बताती है कि ग्लोबल मार्केट की अस्थिरता और निवेशकों के सुस्त मूड ने इंडियन बिलेनियर्स की वेल्थ पर असर डाला है।

3 बिजनेस पर्सन्स की लिस्ट में पहली बार एंट्री

  • इस साल की लिस्ट में वारी एनर्जी को चलाने वाले दोशी भाई-बहन का 37वें नंबर पर डेब्यू हुआ है। उनकी कुल वेल्थ 7.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 67 हजार करोड़ रुपए है।
  • फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी ऑथम इन्वेस्टमेंट की अल्पना डांगी का लिस्ट में 67वें नंबर पर डेब्यू हुआ है। उनकी कुल नेटवर्थ 4.3 बिलियन डॉलर यानी, करीब 38 हजार करोड़ रुपए है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के फाउंडर सुनील वचानी 80वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 3.85 बिलियन डॉलर यानी, करीब 34 हजार करोड़ रुपए है।

4 बिजनेस पर्सन्स की लिस्ट में वापसी

  • हल्दीराम स्नैक्स फूड के किशन अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल 9 बिलियन डॉलर यानी, करीब 80 हजार करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ 28वें नंबर पर हैं।
  • यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की लीना तिवारी 3.80 बिलियन डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ 82वें नंबर पर हैं। ये एक फार्मा कंपनी है।
  • 32 हजार करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ सोभा लिमिटेड के पी.एन.सी. मेनन 87वें नंबर पर हैं। ये एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो प्रॉपर्टीज का कंस्ट्रक्शन करती है।
  • केपीआर मिल के के.पी. रामासामी 29 हजार करोड़ की नेटवर्थ के साथ 97वें नंबर पर हैं। केपीआर मिल एक अपैरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 1984 में कोयंबटूर में स्थापित हुई थी।

पहली बार 2009 में आई थी फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट

फोर्ब्स इंडिया ने अपनी पहली रिच लिस्ट 2009 में लॉन्च की थी। ये लिस्ट फैमिली और इंडिविजुअल्स से मिली शेयरहोल्डिंग व फाइनेंशियल जानकारी, स्टॉक एक्सचेंज, एनालिस्ट्स और मार्केट डेटा के आधार पर तैयार की जाती है। नेटवर्थ USD में कैलकुलेट होती है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : लवन शाखा नहर अंतर्गत माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 363.35 लाख की मिली स्वीकृति

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले...

                                    रायपुर : ‘बस्तर राइजिंग’ बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता को दिलायेगी राष्ट्रीय पहचान

                                    गढ़धनोरा गोबरहीन और होनहेड़ जलप्रपात का किया भ्रमणरायपुर: छत्तीसगढ़...

                                    रायपुर : सिंचाई कालोनी और निरीक्षण गृह के लिए 7.36 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories