Wednesday, September 17, 2025

60 फीट ऊंचे टावर से गिरकर फोरमैन की मौत… फील कोल में काम करने के दौरान हादसा; परिजन बोले- प्रबंधन ने बताया नहीं, जमकर हंगामा

BILASPUR: बिलासपुर के फील कोल कोलवाशरी में बड़ा हादसा हो गया और एक फोरमैन की मौत हो गई है। यहां बिना सुरक्षा के काम कराया जा रहा था। इसी दौरान 60 फीट ऊंचे टावर से काम करते समय फोरमैन नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

इधर, मौत के बाद परिजनों ने कोल वाशरी प्रबंधन पर अनदेखी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया और 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते रहे। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

छोटी कोनी निवासी शत्रुहन चौबे (42) घुटकू स्थित फोरमैन के पद पर काम करता था। शत्रुहन वहां इलेक्ट्रीशियन का काम देखते था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वो ड्यूटी पर था। इस दौरान कोलवाशरी में 60 फीट ऊंचे टावर में काम कर रहा था। उसी समय अचानक वह ऊंचाई से वह नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद कोलवाशरी में हड़कंप मच गया। इस बीच परिजन को जानकारी दिए बिना आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर सिम्स रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने कोलवाशरी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने कोलवाशरी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मौत के बाद परिजन को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी नहीं दी। जब गंभीर रूप से घायल शत्रुहन की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई, तब परिजन को बुलाया गया।

मामले को दबाने की कोशिश में जुटा रहा प्रबंधन
हादसे के बाद प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश में जुटा रहा। यही वजह है कि इस घटना की जानकारी न तो सकरी थाने में दी गई और न ही कोनी पुलिस को सूचना दी। जब फोरमैन शत्रुहन की मौत हुई, तब अस्पताल से पुलिस को घटना की जानकारी मिली।

दबाव डालकर ड्यूटी पर बुलाया
हादसे के बाद परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि शुक्रवार को शत्रुहन ने फोन कर ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया था। लेकिन, बाद में प्रबंधन के अधिकारियों ने काम करने के लिए दबाव बनाया और जबरिया ड्यूटी पर बुला लिया। अगर वो काम पर नहीं जाते तो यह हादसा ही नहीं होता। मौत के लिए उन्होंने कोलवाशरी प्रबंधन को ही जिम्मेदार ठहराया है।

पति की मौत की खबर सुनकर बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी।

पति की मौत की खबर सुनकर बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी।

दोपहर बाद पहुंचा भाजयुमो नेता को लेकर पहुंचा संचालक
परिजनों के हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने कोलवाशरी प्रबंधन को बुलाया। लेकिन, वहां कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। दोपहर बाद कोलवाशरी संचालक प्रवीण झा भाजपा युवा मोर्चा के नेता सहित अन्य लोगों को लेकर सिम्स पहुंचे। इस दौरान परिजनों पर शव ले जाने के लिए दबाव बनाते रहे।

शव ले जाने से किया इनकार

हादसे की जानकारी मिलते परिजन सिम्स पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और समय पर सूचना नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद प्रबंधन उन्हें देखने और मिलने तक नहीं आया है। परिजनों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर सिम्स में जमकर हंगामा मचाया। साथ ही कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर में एक ही कमाने वाला था। उन्होंने 25 लाख मुआवजा और सैलरी देने की मांग की। साथ ही मुआवजा नहीं मिलने पर शव ले जाने से इनकार कर दिया।

सिम्स पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मचाया हंगामा।

सिम्स पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मचाया हंगामा।

पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि हादसे में फोरमैन की मौत की जानकारी मिली है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद जांच की जाएगी। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा का क्या इंतजाम है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories