Thursday, September 18, 2025

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ने मुंह पकड़कर धकेला, वियतनाम दौरे पर पहुंचे थे दोनों, एयरपोर्ट पर हुई घटना

हनोई: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। मैक्रों 25 मई को वियतनाम दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान हनोई के नोई बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी ने उनका मुंह पकड़कर धकेल दिया।

एसोसिएटेड प्रेस ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। घटना तब की है, जब दोनों विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे। वीडियो में दिखता है कि जैसे ही मैक्रों के प्लेन का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों का मुंह पकड़कर धकेल देती हैं। मैक्रों इस दौरान कुछ पल के लिए चौंकते हैं, फिर जल्दी से अपने आपको संभालते हुए बाहर के लोगों की तरफ हाथ हिलाते हैं।

इसके बाद ब्रिगिट भी पति के साथ बाहर आती हैं। वह मैक्रों के साथ प्लेन की सीढ़ियां से नीचे उतरती हैं। इस दौरान मैक्रों अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसे अनदेखा कर देती हैं।

प्रेसिडेंट ऑफिस ने पहले नकारा, फिर कहा- मजाक था

मैक्रों के ऑफिस एलिसी पैलेस ने इस पर टिप्पणी की है। शुरुआत में तो उन्होंने इसे नकारा, लेकिन बाद में इसे लेकर कहा कि यह बस दोनों के बीच हल्की-फुल्की तकरार थी।

मैक्रों के एक करीबी सहयोगी ने AFP से कहा कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हल्का-फुल्का मजाक कर रहे थे, लेकिन प्रो-रूसी ट्रोल्स ने इसे घरेलू विवाद के तौर पर पेश किया।

यह घटना मैक्रों के दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे की शुरुआत में हुई, जिसमें वह वियतनाम के बाद इंडोनेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे।

हनोई एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ प्लेन से बाहर निकलते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।

हनोई एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ प्लेन से बाहर निकलते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।

मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं उनकी पत्नी ब्रिगिट

साल 1992 में जब इमैनुएल मैक्रों 15 साल के थे, उनकी मुलाकात ब्रिगिट ट्रोन्यू से हुई थी। ब्रिगिट तब 39 साल की थीं और उत्तरी फ्रांस के अमिएंस में ला प्रोविडेंस हाई स्कूल में फ्रेंच और ड्रामा की टीचर थीं। इमैनुएल उस स्कूल में पढ़ते थे।

ब्रिगिट की बेटी मैक्रों की क्लासमेट थी। दोनों अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ दिखाई देते थे। ऐसे में कई लोग दोनों को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझते थे। लेकिन मैक्रों को उनकी क्लासमेट नहीं बल्कि उसकी टीचर मां पसंद थीं।

इमैनुएल स्कूल के ड्रामा क्लब में शामिल हुए, जहां ब्रिगिट ड्रामा सिखाती थीं। दोनों ने एक साथ एक नाटक पर काम किया, जिसमें इमैनुएल ने स्क्रिप्ट लिखने में मदद की। यहीं से उनकी नजदीकी शुरू हुई।

पिता ने स्कूल छुड़वाया, फिर भी प्यार बरकरार रहा

इमैनुएल ने बाद में बताया कि उन्हें तब ही ब्रिगिट से प्यार हो गया था। इमैनुएल और ब्रिगिट के बीच बढ़ती नजदीकी की चर्चा स्कूल में हो गई। इमैनुएल के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने इमैनुएल को पेरिस भेज दिया ताकि वह ब्रिगिट से दूर रहें।

उन्होंने ब्रिगिट को धमकी भी दी कि जबतक उनका बेटा बालिग नहीं हो जाता, तब तक वह उनसे दूर रहे। मैक्रों ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसी समय उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें सफल होना है। क्योंकि वह अपने माता-पिता को साबित करना चाहता था कि उसने अपनी टीचर से प्यार करके कोई गलती नहीं की थी।

पेरिस में पढ़ाई के दौरान इमैनुएल ने ब्रिगिट से संपर्क बनाए रखा। उन्होंने पत्र लिखे और फोन पर बात की। इमैनुएल ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा,

मैंने ब्रिगिट से कहा था कि मैं 17 साल की उम्र में उनसे शादी करूंगा।

मैक्रों से मुलाकात के 14 साल बाद पति को तलाक दिया

ब्रिगिट के पति एक बैंकर आंद्रे-लुई औजिएर थे। ब्रिगिट ने 2006 में अपने पति से तलाक ले लिया। इसके एक साल बाद 2007 में दोनों ने फ्रांस के तटीय शहर ले टौके में शादी की। उस वक्त इमैनुएल की उम्र 29 साल और ब्रिगिट 54 की थीं।

इमैनुएल ने अपने शादी के भाषण में ब्रिगिट के बच्चों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें स्वीकार किया। इमैनुएल ने कभी अपने बच्चों की इच्छा नहीं जताई, और वह ब्रिगिट के बच्चों और उनके पोते-पोतियों के साथ पारिवारिक जीवन जीते हैं।

शादी के बाद, ब्रिगिट ने इमैनुएल के करियर में अहम भूमिका निभाई। वह उनकी सलाहकार रही हैं और उनके राजनीतिक अभियानों में सक्रिय रहीं। ब्रिगिट ने अपनी टीचिंग जॉब छोड़ दी और फ्रांस की प्रथम महिला के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने उड़ाया था ब्रिगिट का मजाक, भड़क गए थे मैक्रों

कई बार मैक्रों और ब्रिगिट की उम्र में अंतर को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया गया है। 2019 में ब्राजील के राष्ट्रपति जेवियर बोल्सोनारो ने एक फेसबुक पोस्ट में मैक्रों की पत्नी का मजाक उड़ाया था। बोल्सोनारो के एक मंत्री ने एक कदम आगे बढ़ कर ब्रिगिट को ‘कुरूप महिला’ बता दिया था। उनका कहना था कि मैक्रों राष्ट्रपति बोल्सोनारो से जलते हैं क्योंकि बोल्सोनारो की पत्नी उनकी पत्नी से ज्यादा खूबसूरत और जवान हैं। बाद में मैक्रों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इन टिप्पणियों को अपमानजनक बताया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories