छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पहले तो चारों ने मिलकर शराब पी थी। इसके बाद किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ तो लात-घूंसों और डंडे से अधमरा होने तक उसे मारा। फिर युवक को उसके घर छोड़ दिया और परिजनों को कहा कि इसका एक्सीडेंट हो गया। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र का है।
चटवाभावना गांव में गांव की सुख समृद्धि के लिए रविवार को बीदर का पर्व मनाया जा रहा था। वहां देव स्थल पर पूरे गांव के लोग जमा हुए थे। दोपहर के वक्त सभी ने पूजा की थी। वहां पर गांव का ही गोविंद राम(27) अपने तीन दोस्त निल कुमार(25), राजेंद्र मरावी(22) और एक नाबालिग के साथ शामिल हुआ था।
फाइल फोटो।
बताया गया कि तीनों ने पूजा में शामिल होने के बाद साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद सभी एक ही बाइक में बैठकर किसी चाय दुकान में चाय पीने जा रहे थे। मगर रास्ते में ही किसी सुनसान इलाके में गोविंद राम का मजाक मजाक में ही उसके नाबालिग दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो बात गाली-गलौज तक थी। लेकिन बाद में नाबालिग निल कुमार और राजेंद्र मरावी एक तरफ हो गए।
झूठी कहानी बताई
इसके बाद उन्होंने लात-घूंसों और पास में रखे डंडे से गोविंद को बेदम मारा। इतना मारा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद तीनों आरोपी उसके घर गए और उसकी पत्नी को बताया कि हम लोगों ने शराब पी थी। तभी ये रास्ते में जा रहा था और किसी गाड़ी वाले ने इसे टक्कर मार दी है। जिससे यह घायल हो गया है। ये कहकर आरोपी चले गए थे।
पाली थाना इलाके की यह पूरी वारदात है।
शरीर में चोट के निशान की वजह से शक गहराया
उधर, गोविंद की पत्नी को आरोपियों के बयान पर शक था। इसलिए पहले तो उसने गोविंद को अस्पताल भेजा। वहीं इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। वहीं पुलिस को भी इस घटनाक्रम की सूचना दी गई थी। युवक के शरीर में भी काफी चोट के निशान मिले थे। इस वजह से पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
खेती किसानी करता था गोविंद
पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के बाद हमारा झगड़ा हुआ था। पर वह विवाद काफी बढ़ गया। जिसके चलते हम लोगों ने गोविंद को मार दिया है। पुलिस ने नाबालिग समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंद घर का खर्चा चलाने के लिए खेती किसानी का काम करता था।
ऐसे ही कुछ और खबरें पढ़ें
मुर्गा खाने को लेकर विवाद, दोस्त ने मारा चाकू
शनिवार को सरगुजा जिले में मुर्गा खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। दोनों साथ में ही कहीं काम करने गए थे। इसी दौरान खाना खाने के वक्त दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद यह पूरी घटना घटी है।
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर नोनियाटांगर गांव में ददनराम के यहां खेती-किसानी से संबंधित कुछ काम चल रहा था। जिसके लिए शनिवार को मजदूरी करने भुवनेश्वर नागवंशी और रंजीत बरगाह अपने कुछ साथियों के गए थे। दोनों ने मिलकर साथ में काम भी किया था। इसके बाद शाम को ददनराम के यहां ही खाने पीने की व्यवस्था थी। काम के बाद सभी साथ में खाना-खाने बैठे थे। जिसके बाद यह वारदात हुई थी। मामले में आरोपी फरार है।
लड़की के लिए दोस्त का मर्डर
6 महीने पहले रायपुर में दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से कई वार किए था, हमला इतना खतरनाक था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। हत्या के इस कांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामला शहर के गुढियारी इलाके के मुर्रा भट्टी मोहल्ले का था।
मोहल्ले की टपरी पर यश सिंह राजपूत नाम का युवक चाय पीने पहुंचा हुआ था । मोहल्ले का ही रहने वाला उसका दोस्त 20 साल का विक्की दिवाकर और 18 साल का अनिल लहरी वहां पहुंच गए। तीनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई। इतने में विक्की और अनिल ने अपने पास रखा चाकू निकाला और यश पर हमला कर दिया। विक्की, अनिल और यश आपस में दोस्त थे। इससे पहले इसी टपरी पर हंसी मजाक हुआ करता था चाय की चुस्कियां ली जाती थी। अब इसी जगह एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी थी।
नपुंसक कहा तो प्राइवेट पार्ट को पत्थर से कुचला
10 महीने पहले दुर्ग पुलिस ने खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई ग्राउंड में पत्थर से कुचल कर की गई 27 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उसने दोस्त की मर्दानगी को लेकर कमेंट कर दिया। इससे दूसरा दोस्त नाराज हो गया और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। इसमें तीसरे दोस्त ने भी उसका साथ दिया। इस दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट को भी पत्थर से कुचला गया।
7 फरवरी की सुबह आईटीआई ग्राउंड में श्याम कुमार उर्फ मोनू का अर्धनग्न शव मिला था। जांच में साफ हुआ की हत्या उसी के दो दोस्तों ने मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में उड़िया बस्ती खुर्सीपार निवासी बलराम क्षत्री (30 साल), झुमन साहू (32 साल) और उसकी मदद करने वाले जामुल लवकुश नगर निवासी यशवंत यादव (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 फरवरी को बलराम ने अपनी बहन को बच्चा होने पर दोनों दोस्तों को पार्टी दी थी। तीनों शराब लेकर आईटीआई ग्राउंड पहुंचे थे। देर रात उन्होंने वहां बैठकर शराब पी। इसी दौरान मोनू ने बलराम पर टिप्पणी की। उसने कहा कि तेरी बहन को बच्चा हो गया है, तेरी शादी को दो साल हो गए हैं, तू कब बच्चा पैदा करेगा।