Monday, November 24, 2025

              G20 समिट 2025: जोहान्सबर्ग में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले मोदी, ब्राजीली राष्ट्रपति डि-सिल्वा को गले लगाया; कहा- पुराने डेवलपमेंट मॉडल ने रिसोर्स छीने, इसे बदलना जरूरी

              केप टाउन: पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में शनिवार को G20 समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को उन्होंने गले लगा लिया।

              इसके बाद मोदी ने समिट के पहले सेशन में भाषण दिया। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों पर भारत का नजरिया दुनिया के सामने रखा। मोदी ने पुराने डेवलपमेंट मॉडल के मानकों पर दोबारा सोचने की अपील की। उन्होंने कहा- पुराने डेवलपमेंट मॉडल ने रिसोर्स छीने, इसे बदलना जरूरी है।

              दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प इस समिट में भाग नहीं ले रहे हैं। इसपर अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा कि उन्हें यह अध्यक्षता किसी ‘खाली कुर्सी’ को सौंपनी होगी। रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता ने अमेरिकी अधिकारी को मेजबानी सौंपने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

              2026 में G20 की अध्यक्षता अमेरिका को मिलनी है, लेकिन कोई अमेरिकी ऑफिशियल इसमें शामिल नहीं हुआ है। ट्रम्प ने आखिरी सेशन में मेजबानी लेने के लिए एक अमेरिकी अधिकारी को भेजने की बात कही थी।

              G20 से जुड़ीं 5 तस्वीरें…

              पीएम मोदी के इवेंट में पहुंचने की तस्वीर।

              पीएम मोदी के इवेंट में पहुंचने की तस्वीर।

              मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हुए।

              मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हुए।

              साउथ अफ्रीका में G20 समिट के दौरान मौजूद PM मोदी और इटली PM मेलोनी।

              साउथ अफ्रीका में G20 समिट के दौरान मौजूद PM मोदी और इटली PM मेलोनी।

              PM मोदी ने G20 समिट के पहले सेशन में अपनी बात रखी।

              PM मोदी ने G20 समिट के पहले सेशन में अपनी बात रखी।

              साउथ अफ्रीका में पीएम मोदी के साथ लगी ग्लोबल लीडर्स की तस्वीर।

              साउथ अफ्रीका में पीएम मोदी के साथ लगी ग्लोबल लीडर्स की तस्वीर।

              G20 समिट भारत के लिए क्यों खास है?

              साउथ अफ्रीका में हो रही इस साल की G20 समिट भारत के लिए इसलिए खास है क्योंकि 2023 में अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का सदस्य बनवाया था।

              अब पहली बार अफ्रीका में समिट हो रही है। इसके चलते सभी अफ्रीकी देशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ अफ्रीका पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों ने उनके सम्मान में जमीन पर लेटकर स्वागत किया।

              ट्रम्प, पुतिन और जिनपिंग की गैरमौजूदगी में भारत समिट का सबसे प्रमुख चेहरा बन गया है। पीएम मोदी समिट के तीनों अहम सत्रों में आर्थिक विकास, क्लाइमेट रेजिलियंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर भारत का पक्ष रखेंगे।

              भारत की ग्लोबल साउथ लीडरशिप और विकासशील देशों की आवाज को मजबूती से पेश करने के लिए यह समिट बड़ा मंच साबित होगी।

              पीएम मोदी के जोहान्सबर्ग पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों ने जमीन पर लेटकर स्वागत किया।

              पीएम मोदी के जोहान्सबर्ग पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों ने जमीन पर लेटकर स्वागत किया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories