Tuesday, September 16, 2025

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अमरकंटक में बाघिन का मूवमेंट, ज्वालेश्वर मंदिर के पास विचरण करते हुए वीडियो वायरल, ग्रामीणों में डर का माहौल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के अमरकंटक में एक बाघिन का मूवमेंट मिला है। ज्वालेश्वर मंदिर के पास बाघिन का विचरण करते हुए वीडियो भी सामने आया है। ज्वालेश्वर मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई।

मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि की है। बता दें कि, रविवार को खैरागढ़ के जंगलों में भी बाघ के पैर के निशान देखने को मिले है। वहीं कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक बाघ ने भैंस का शिकार किया था, जिसके बाद बाघ की निगरानी के लिए ट्रेप कैमरे भी लगाए गए थे।

डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि की है

डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि की है

बाघिन ने किया मवेशी का शिकार

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने स्टॉप डैम के पास लेंटाना के जंगलों में बाघिन की गतिविधियां लगातार दर्ज की जा रही हैं। बाघिन ने इलाके में एक मवेशी का शिकार भी किया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

15 दिनों से बाघिन विचरण कर रही

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर पिछले 15 दिनों से यह बाघिन विचरण कर रही है। वर्तमान में वह उसी क्षेत्र में लौट आई है, जहां से उसने जिले में प्रवेश किया था। दोनों राज्यों के वन विभाग की टीमें बाघिन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

बिलासपुर में कुछ दिन पहले बाघिन दिखाई दी थी।

बिलासपुर में कुछ दिन पहले बाघिन दिखाई दी थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण का असर : पौनी शाला को मिला नया शैक्षणिक संबल

                                    छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्तारायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories