Monday, September 15, 2025

बिलासपुर में बकरी चोरों ने मचाया आतंक… किसान के घर का दरवाजा बंद कर 20 बकरियां पार, एक दिन पहले 13 बकरियां हुई थी चोरी

BILASPUR: बिलासपुर में जिले में बकरी चोर गिरोह सक्रिय है, जो अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर बकरियां चोरी कर रहे हैं। चोरों ने एक किसान के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और उसके बाड़े से 20 बकरियों को चोरी कर लिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। एक दिन पहले ही बेलगहना चौकी क्षेत्र में 13 बकरी चोरी होने का मामला सामने आया था।

सीपत क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा पुटुवाडीह निवासी विक्रम सिंह सिदार ड्राइवर है और खेती किसानी करता है। इसके साथ ही वह बकरी पालन भी करता है। उसके पास 36 बकरे और बकरियां थीं। बुधावर की शाम बकरियों को चराने के बाद वह घर लेकर आया और बाड़े में बंद कर दिया। रात में खाना-खाने के बाद वह सो गया। गुरुवार की सुबह उसकी नींद खुली, तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने पड़ोसियों को अवाज देकर दरवाजा खुलवाया।

बाड़े में गया तो गायब थी 20 बकरियां
दरवाजा खुलने के बाद वह बकरियों को देखने के लिए बाड़े में गया। इस दौरान बाड़े में पांच बकरे, 10 बकरियों के साथ ही पांच मेमने भी गायब थे। विक्रम ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके साथ ही वह पूछताछ कर बकरियों को ले जाने वाले की जानकारी जुटाता रहा। बाद में उसने सीपत थाने पहुंचकर बकरी चोरी होने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी है।

एक दिन पहले बेलगहना इलाके से गायब हुई 13 बकरियां
इससे पहले मंगलवार को बेलगहना क्षेत्र के कंचनपुर में एक किसान के घर से 13 बकरी चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार गांव के बनवाली बिंझवार बकरी पालन करता है। वह मंगलवार को बकरियों को चराने ले गया था। फिर देर शाम लाकर उसके घर से लगे कमरे में बंद कर दिया था। बुधवार की सुबह उसे पता चला कि 13 बकरियां गायब है। उसने आसपास पतासाजी की। लेकिन, बकरियों का कुछ पता नहीं चला। उसकी शिकायत पर पुलिस बकरी चोरों की तलाश कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    KORBA : रोजगार मेला हुआ आयोजित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories