Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: गोरेला पेंड्रा मरवाही- राज्य ग्रामीण बैंक स्थापना के दसवें वर्ष में...

छत्तीसगढ़: गोरेला पेंड्रा मरवाही- राज्य ग्रामीण बैंक स्थापना के दसवें वर्ष में प्रवेश करने पर स्वर्ण दशक मेला का आयोजन..

गोरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के स्थापना के दसवें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आज जनपद पंचायत पेंड्रा के प्रशिक्षण हॉल में स्वर्ण दशक मेला का आयोजन किया गया। मेले में जिले के राज्य ग्रामीण बैंक के सभी शाखाओं के हितग्राही, स्वसहायता समूह के सदस्य एवम पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गईं। साथ ही सभी शाखाओं द्वारा व्यक्तिगत एवं समूह को स्वीकृत ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समूह को स्वीकृत ऋणों के ऋण दस्तावेज मेला स्थल पर ही निष्पादित कराये गये। कार्यक्रम में छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम. पी. सिंह, मैनेजर वित्तीय समावेश श्री अभिषेक कुमार, शाखा प्रबंधक पेंड्रा रोड श्री व्ही. के. साव, शाखा प्रबंधक पेंड्रा श्री सुरेन्द्र शुक्ला, मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री सी. टोप्पो, जनपद पंचायत पेंड्रा के विकास विस्तार अधिकारी श्री शम्भू लाल गुप्ता और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कैडर्स उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular