Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- सरकारी कार्यालय अनलॉक ब्रेकिंग... कर्मचारियों को 100% उपस्थिति...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- सरकारी कार्यालय अनलॉक ब्रेकिंग… कर्मचारियों को 100% उपस्थिति के साथ काम का आदेश जारी, एयरपोर्ट पर RT-PCR रिपोर्ट की अनिवार्यता भी खत्म, देखें आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 5% से नीचे पहुंचते ही सरकारी कार्यालयों को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मंत्रालय और संचालनालय को 100% कर्मचारियों की उपस्थिति में संचालित करने का आदेश जारी किया है। इधर रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर हवाई अड्डे पर 72 घंटे की पूर्व की RT-PCR जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्देश दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार दोपहर को यह आदेश जारी किया।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार दोपहर को यह आदेश जारी किया।

अभी टेस्ट रिपोर्ट से परेशान हो रहे थे लोग

हवाई अड्‌डे पर सभी के लिए 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को इस अनिवार्यता से छूट मिलनी चाहिए। पिछले दिनों सरकार ने यह रियायत दे दी। उसके बाद रायपुर जिला प्रशासन ने वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाणपत्र पेश करने वालों को RT-PCR रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular