Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़गोबर पेंट से सुसज्जित हो रहे हैं जिले के शासकीय कार्यालय एवं...

गोबर पेंट से सुसज्जित हो रहे हैं जिले के शासकीय कार्यालय एवं भवन….

  • 3701 लीटर इमल्सन पेंट एवं डिस्टेंपर की बिक्री से 08 लाख 08 हजार रूपए की अधिक की राशि की हुई आमदनी
  • महिला समूह का हो रहा है आर्थिक सशक्तीकरण, उन्हें गांव में मिल रहा है स्वरोजगार

बालोद: राज्य शासन के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के आदर्श गोठान बरही में स्थापित की गई प्राकृतिक पंेट ईकाई से निर्मित की जाने वाली गोबर पेंट से जिले के शासकीय एवं भवन बेहतरीन परिवेश के साथ सुसज्जित हो रहे हैं। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप गोबर अब हर दृष्टि से उपयोगी होने के साथ-साथ शासकीय कार्यालयो एवं भवनों को भी सजाने एवं संवारने का काम आ रही है। जिसकी कल्पना भी करना आज से कुछ समय पहले तक असंभव था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छ.ग. सरकार के द्वारा योजना का सफल क्रियान्वयन कर गौ माता एवं गोबर को बहुउपयोगी एवं लाभकारी बनाने की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है। जिसके फलस्वरूप जिले के बालोद विकासखण्ड के आदर्श गौठान बरही में गोबर पेंट के निर्माण हेतु प्राकृतिक पेंट ईकाई की स्थापना की गई है। इस प्राकृतिक पेंट ईकाई का शुभारंभ 28 जनवरी 2023 को किया गया है। प्राकृतिक पेंट ईकाई बरही में प्राकृतिक पेंट निर्माण करने का कार्य जय मां गौरी स्वसहायता समूह की महिलाएं कर रही है। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी डां. सोमेश जोशी द्वारा कुमाररप्पा राष्ट्रीय कागज संस्थान जयपुर राजस्थान मे 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात स्वसहायता समूह के महिलाओ को प्राकृतिक पेंट का निर्माण करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है।  प्राकृतिक पेंट ईकाई बरही में अब तक 8340 लीटर इमल्सन पेंट एवं डिस्टेंपर का निर्माण किया जा चुका है।

 शासकीय कार्यालय एवं भवनकलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय विभागों से बड़ी मात्रा में इमल्सन पेंट एवं डिस्टेंपर प्रदान करने हेतु मांग पत्र भी प्राप्त हो रहे हैं। शासकीय भवनांे की रंगाई-पोताई के लिए अब तक प्राकृतिक पेंट ईकाई बरही में निर्मीत 3701 लीटर इमल्सन पेंट एवं डिस्टेंपर की बिक्री भी  की जा चुकी है। इसके अंतर्गत अब तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों को 425 लीटर, लोक निर्माण विभाग को 2127 लीटर, आदिम जाति कल्याण विभाग को 270 लीटर, जिले मंे निर्मित ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में 214 लीटर, पशुधन विभाग को 175 लीटर, जिला चिकित्सालय में 90 लीटर एवं कलेक्टोरेट मंे 400 लीटर प्राकृतिक पेंट की बिक्री की गई है। जिसके एवज में महिला स्वसहायता समूह को अब तक 01 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी हुई है। इसके साथ ही समूह की महिलाएं मास्टर टेªनर्स के रूप में अन्य प्राकृतिक पेंट ईकाई में गोबर से इमल्सन पेंट बनाने हेतु प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर आय भी अर्जित कर रही है। इसके अलावा समूह के महिलाओ द्वारा प्राकृतिक पेंट ईकाई बरही में गोबर की पुट्टी निर्माण तथा वार्निस पेंट निर्माण करने की दिशा में कार्य की जा रही है। इस तरह से आदर्श गोठान बरही में प्राकृतिक पेंट ईकाई के निर्माण होने से महिलाओ के आर्थिक सशक्तीकरण होने के साथ-साथ उन्हे उनके गांव में ही आसानी से स्वरोजगार मिल रहा है।   

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular