Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: शास.उ.मा.वि. बालको में राजस्व मंत्री ने किया सायकल वितरण...

कोरबा: शास.उ.मा.वि. बालको में राजस्व मंत्री ने किया सायकल वितरण…

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय बालको में छात्राओं को सायकलों का वितरण किया। उन्होने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी सहित एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षदगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति प्रदान करते हुए छात्राओं को सायकल का वितरण किया। उन्होने मॉं सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पमाला का अर्पण व दीप प्रज्वलन कर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं को सायकल प्राप्त हो जाने से उन्हें विद्यालय तक आवागमन करने में अत्यंत सुविधा हो जाएगी, उनके समय की बचत होगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गांव, गरीब, किसान, मजदूर सभी के हितों के लिए व्यापक पैमाने पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, जिनका लाभ समाज के अंतिम छोर में खडे़ व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

छात्राओं को मिली सुविधा-  इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा आज छात्राओं को सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकलें उपलब्ध कराई गई हैं, छात्राओं को अब विद्यालय आने जाने में काफी सुविधा होगी, उनके समय व श्रम की बचत होगी। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कोरबा विकास एवं यहॉं अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि आज कोरबा में विकास का एक सुंदर स्वरूप दिखाई पड़  रहा है। इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, पार्षद कृपाराम साहू, देवीदयाल सोनी, संतोष लांझेकर, विकास डालमिया, दुष्यंत शर्मा, बद्रीकिरण, प्राचार्य डॉ.एन.तिवारी, पंचराम आदित्य, एस.डी.डडसेना, प्रभात डडसेना आशीष राव, पीयूष पाण्डेय, गुड्डू थवाईत, मो.शाहिद खान, ए.डी.जोशी, शशिलता पाण्डेय आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular