Tuesday, November 4, 2025

              आभार सम्मेलन: मितानिन प्रेम ज्योति बघेल ने अपने संस्मरण साझा किए, वे बस्तर से हैं, हल्बी में अपना संबोधन देते हुए उन्होंने कहा…

              रायपुर: आभार सम्मेलन: साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर

              • मितानिन प्रेम ज्योति बघेल ने अपने संस्मरण साझा किए। वे बस्तर से हैं। हल्बी में अपना संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कड़ी मेहनत करती हूं।
              • उन्होंने बताया कि उनके गांव में साढ़े 3 सौ लोग हैं। यहां गर्भवती माताओं को देखती हूँ। साथ ही सामान्य बीमारियों में जरूरत पड़ने वाली दवाई देती हूँ।
              • अब 2200 मानदेय दिया है तो 7 हजार रुपये तक महीना कमा लुंगी। अपने बच्चों को पढ़ाऊंगी।

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories