Wednesday, October 22, 2025

एनटीपीसी सीपत में 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास….

बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 21 जून 2023 को 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “वसुदैव कुटुंबकम के लिए योग” एवं हर घर आँगन योग थीम के साथ सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन सामुदायिक भवन परिसर में किया गया।

जिसमें बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत, की योग शिक्षिका द्वारा योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए इनसे मिलने वाली शारीरिक एवं मानसिक फायदों की जानकारी दी गई।

कर्मचारियों एवं उनके परिजनों में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न स्थलों पर बैनर लगाकर निरंतर योगभ्यास करने हेतु जागरूक किया गया। इसके पूर्व 20 जून को नगर परिसर के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को योगाभ्यास कराया गया। इसी प्रकार संगवारी महिला समिति द्वारा अपने समिति के सदस्यों को योग से जोड़ने योग के विभिन्न आसन का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक ने संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से हम अपने जीवन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं। योग एवं प्राणायाम सबसे सरल अभ्यास है। अतः प्रतिदिन हम सबको योग एवं प्राणायाम नियमित रूप से करना चाहिए।

इसी क्रम में क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान, पश्चिम क्षेत्र-2 सीपत, में योग गुरु श्री ए के झा, द्वारा ऑनलाइन माध्यम से “योग द्वारा जीवन शैली प्रबंधन” पर ब्याख्यान दिया गया। एम एस टीम के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर, कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
योग कार्यक्रम में श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति, श्रीमती विजया राव संगवारी महिला समिति की पदाधिकारीगण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कार्मिक, बाल भारती, पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं तथा नगर परिसर के कर्मचारीगण एवं परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।



                                    Hot this week

                                    KORBA : उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 54 व 55 को दी साढे़ 52 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                                    सुमेधा बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 03 नये...

                                    रायपुर : ग्रामीण महिलाओं के हुनर को मिला मंच

                                    बिहान बाजार में हुई लाखों की बिक्रीआजीविका मिशन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories