Tuesday, November 4, 2025

              गुजरात: सूरत से दिनदहाड़े 3 साल के बच्चे का अपहरण, 200 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, लड़की समझ लड़के को उठा ले गया था

              गुजरात: सूरत शहर में दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण का एक और मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस के तुरंत एक्शन से आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया। आरोपी के चंगुल से बच्चे को मुक्त कराकर उसे परिवार को सौंप दिया गया है।

              उधना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात बुधवार की शाम करीब 4 बजे आशानगर स्थित धर्मयुग सोसाइटी के बगल में प्लॉट संख्या 55 में हुई। सोसायटी में 3 साल का बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान वहां आरोपी दानिश उर्फ पप्पू शेख पहुंचा और बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया।

              तीन तस्वीरों में बच्चे के किडनैप की वारदात…

              बच्चे को किडनैप करने की तलाश में आरोपी।

              बच्चे को किडनैप करने की तलाश में आरोपी।

              मौके पाते ही बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया।

              मौके पाते ही बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया।

              आरोपी से बच्चे को छुड़ाता हुआ पुलिस का जवान।

              आरोपी से बच्चे को छुड़ाता हुआ पुलिस का जवान।

              200 कैमरों को खंगालते आरोपी तक पहुंची पुलिस

              बच्चे के गुम होने के 15-20 मिनट बाद ही मां ने उसकी तलाश की और पति को फोन पर सूचना दी। आसपास को लोगों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें बच्चे को उठाकर ले जाते हुए किडनैपर नजर आया। उधना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

              इसके बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर 200 कैमरों की जांच की और कुछ ही घंटों में आरोपी तक पहुंच गई। बच्चा आरोपी के साथ ही था। पुलिस ने बच्चे को रिहाकर परिवार को सूचना दी।

              पुलिस गिरफ्त में आरोपी दानिश उर्फ पप्पू शेख।

              पुलिस गिरफ्त में आरोपी दानिश उर्फ पप्पू शेख।

              बच्ची समझकर बच्चे को उठा ले गया था

              पकड़ में आने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पहले उसने अपना नाम पप्पू यादव बताया। लेकिन आगे की पूछताछ में उसने अपना असली नाम दानिश उर्फ पप्पू शेख बताया। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी एक महीने पहले ही उत्तर प्रदेश से सूरत आया था और यहाँ एक फैक्ट्री में काम कर रहा था।

              शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बच्चे को किडनैप करने की सही वजह नहीं बताई। लेकिन उसने बताया कि वह बच्ची समझकर उसे उठाकर ले आया था। इससे अंदेशा है कि आरोपी उसे बदनियती से उठाकर लाया था। हालांकि, समय रहते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories