अहमदाबाद: मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार पतंगबाजी से हुए हादसों में गुजरात में 6 लोगों की मौत हो गई। राजकोट के राहटलाव गांव में 5 साल के कुणाल की मांझे से गर्दन कट गई। वह पिता के साथ बाइक पर गुब्बारे लेने जा रहा था। सुरेंद्रनगर के ईश्वरभाई तारशीभाई ठाकोर की मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई।
महेसाणा के कडी के कस्बा क्षेत्र में बिजली लाइन पर गिरी पतंग को हटाने के प्रयास में एक महिला करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने गए उसके भाई की करंट से मौत हो गई।
वडोदरा शहर भी पतंग के मांझे से 6 घटनाएं हुई। इनमें से पांच लोग घायल हुए, जबकि छानी इलाके में रहने वाली माधुरी कौशिकभाई पटेल (35) की मौत हो गई है।
वडोदरा शहर में ही पतंग उड़ाते वक्त छत से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, वडनगर तालुका के वडबर गांव में मांझे की चपेट में आने से मंसाजी रागुंजी ठाकोर (35) की मौत हो गई।
वडोदरा में पतंग के मांझे से तीन युवक घायल हो गए।
(Bureau Chief, Korba)