Friday, August 29, 2025

गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 करोड़ का गांजा जब्त, बैंकॉक से आई युवती ट्रॉली बैग में छिपाकर लाई थी, बैग गुम होने से हुआ पर्दाफाश

गुजरात: अहमदाबाद के कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई एक लड़की के ट्रॉली बैग से 4 किलो हाइब्रिड मारिजुआना (गांजा) जब्त किया। इस मारिजुआना की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपए के करीब है। लड़की ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

बाद में जब बैग मिलने पर लड़की को कॉल किया गया तो वह एयरपोर्ट नहीं पहुंची। इस पर कस्टम विभाग को शक हुआ। बैग की बारीकी से तलाशी लेने पर उसमें से चार किलो मारिजुआना जब्त किाय गया। इसके बाद सीआईडी ​​क्राइम की मदद से लड़की हिरासत में लिया गया।

जालंधर के रहने वाली है नीतेश्वरी

कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबकि, पंजाब के जालंधर की रहने वाली नीतेश्वरी नाम की एक लड़की 13 अगस्त को एयर एशिया की उड़ान से बैंकॉक से अहमदाबाद पहुंची थी। लड़की के लगेज में दो बैग नहीं मिले थे। इसलिए उसने सामान गुम होने का फॉर्म भर दिया और चली गई।

इन 8 पैकेट्स में भरा था 4 हाईब्रिड मारिजुआना।

इन 8 पैकेट्स में भरा था 4 हाईब्रिड मारिजुआना।

बैग में 4 किलो के आठ पैकेट मिले

दो दिन बाद, उसका एक बैग मिला, जिसकी कस्टम विभाग द्वारा जांच की गई, लेकिन उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। दूसरे दिन दूसरे बैग मिला। कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर राम बिश्नोई समेत कस्टम अधिकारियों ने जब इस बैग की जांच की तो उसमें 4 किलो के आठ पैकेट मिले, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था।

कस्टम विभाग ने एशियन स्टाफ की मदद से नीतेश्वरी से संपर्क किया और उसे बैग ले जाने की सूचना दी। लेकिन लड़की यह कहकर कस्टम्स नहीं आई कि उसका बैग घर भेज दिया जाए। क्योंकि वह जालंधर की रहने वाली है। उसने जालंधर के साइमन पीटर नाम के ड्राइवर को बैग देने का अथॉरिटी लेटर दे दिया।

अहमदाबाद एयरपोर्ट की फाइल फोटो।

अहमदाबाद एयरपोर्ट की फाइल फोटो।

सीआईडी ​​क्राइम की मदद से हिरासत में लिया

एयर एशिया के कर्मचारियों से बात करते हुए नीतेश्वरी ने कहा था कि वह जालंधर की रहने वाली है। बैग से गांजा जब्त होने के बाद कस्टम विभाग ने अंदाजा लगाया कि लड़की भले ही जालंधर की रहने वाली हो। लेकिन वह बैग मिलने तक अहमदाबाद में ही रहेगी।

डीआरआई की टीम भी जांच में शामिल हो गई और मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह अहमदबाद में कालूपुर रेलवे स्टेशन के आसपास ही है। इस तरह टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे हवाई अड्डे ले गए। जहां, लड़की की मौजूदगी में बैग की पंचनामा भरकर उसे गांजे के साथ हिरासत में लिया गया और पूरा मामला सीआईडी ​​क्राइम के नारकोटिक्स सेल को सौंप दिया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : श्री रामलला दर्शन योजना : आस्था, संस्कृति और सामाजिक चेतना का संगम

                                    अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories