सूरत: गुजरात के सूरत में कॉलेज इवेंट के दौरान भाषण देते हुए अचानक महिला मंच पर ही गिर गई। उसे तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, मौत की वजह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन प्राथमिक जांच में डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
अहमदाबाद में रहने वाली 24 वर्षीय जिलबेन ठक्कर सोमवार को सूरत के धारुकावाला कॉलेज में मंच पर स्पीच देते समय अचानक बेहोश होकर गिर गईं थीं। मामले की जांच कर रही कापोद्रा पुलिस ने बताया कि जिलबेन एक आईटी कंपनी में जॉब करती थीं। कंपनी ने कॉलेज में एक कैंप लगाया था। कैंप के बारे में बताते समय ही जिलबेन की मौत हो गई।

स्पीच शुरू करने के पांच मिनट बाद बेहोश होकर स्टेज पर गिर गईं जिलबेन।
UP में बैडमिंटन खेलते हेड कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक

सोनभद्र के बभनी थाना में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की बैडमिंटन खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रविवार को हुई इस घटना के बाद उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हेड कॉन्स्टेबल विशाल यादव (48 वर्ष) रविवार को बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।
हार्ट अटैक से सालों पहले दिखने वाले संकेत क्या हैं?
हार्ट अटैक अचानक नहीं आता। सालों पहले शरीर में छोटे-छोटे बदलाव दिखने लगते हैं। ये संकेत अगर समय पर समझ लिए जाएं तो डॉक्टर की मदद से बड़ा खतरा टाला जा सकता है। स्टडीज बताती हैं कि ये क्लू 10-12 साल पहले से शुरू हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें थकान या उम्र समझ लेते हैं। यहां 12 ऐसे संकेत हैं जो दिल की समस्या का इशारा दे सकते हैं।
इन संकेतों को साल-दर-साल कैसे समझें?
ये संकेत एक साथ नहीं आते। ये धीरे-धीरे सालों में विकसित होते हैं। कार्डिया स्टडी और अन्य रिसर्च के आधार पर एक अनुमानित टाइमलाइन बनाई जा सकती है। ध्यान रखें, यह हर व्यक्ति में अलग हो सकती है, लेकिन यह समझने में मदद करेगी कि कब सतर्क होना चाहिए।

(Bureau Chief, Korba)




