Thursday, August 21, 2025

गुजरात: सूरत में चोरी की बड़ी वारदात, चोरों ने तिजोरी काटकर 25 करोड़ के हीरे पर किया हाथ साफ, CCTV-DVR भी ले गए

गुजरात: सूरत में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए डायमंड कंपनी की तिजोरी काटकर 25 करोड़ से ज्यादा के हीरे और नगदी चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोर अपने साथ सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी, सिटी क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी तोड़े और डीवीआर साथ ले गए

तस्करों ने न केवल हीरे और नकदी चुराई, बल्कि चोरी का कोई सबूत न रहे। इसके लिए कारखाने के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस कॉम्प्लेक्स और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

3 दिनों से बंद था मार्केट

चोरों ने कापोद्रा के एक कॉम्पलेक्स में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी को निशाना बनाया। 15 अगस्त, जन्माष्टमी और इसके बाद रविवार के चलते कॉम्प्लेक्स और मार्केट तीन दिनों से बंद था। चोरी की वारदात इसी दौरान हुई।

वारदात की 3 तस्वीरें…

चोरी डीवीआर भी उखाड़क ले गए।

चोरी डीवीआर भी उखाड़क ले गए।

कंपनी के सभी सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे।

कंपनी के सभी सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे।

मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारी।

मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारी।

गैस कटर से काटी गई तिजोरी

मामले की जांच कर रहे डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को मालिक देवेंद्र चौधरी कंपनी बंद करके चले गए थे और फिर आज सोमवार सुबह कंपनी पहुंचे तो तो पता चला कि करोड़ों की चोरी हो गई है।चोरों ने गैस कटर की मदद से तिजोरी काटी। तिजोरी में करीब 20 करोड़ के कच्चे हीरे रखे थे।

करीब 30 करोड़ रुपए का सामान था: मालिक

इस बारे में डीके एंड संस डायमंड कंपनी के मालिक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि कंपनी में करीब 30 करोड़ का माल रखा था। माल एक हफ्ते पहले ही आया था। आज सुबह नीचे वाली मंजिल के किराएदार ने फोन करके मुझे जानकारी दी।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          Related Articles

                          Popular Categories