आणंद: गुजरात की उभरती मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुथार ने सुसाइड कर लिया। उनका शव लांभावेल के पास नहर से बरामद किया गया है। वडताल पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। नहर के पास से ही उनकी कार भी मिली है। इसलिए आशंका है कि उन्होंने नहर में कूदकर आत्महत्या की।
बीजेपी नेता से की थी लव मैरिज

रिद्धि ने बोरियावी नगर पालिका के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रुशिल पटेल से लव मैरिज की थी।
रिद्धि सुथार ने बोरियावी नगर पालिका के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रुशिल पटेल से 4 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों का डेढ़ साल का बेटा भी है। पुलिस उनके पति रुशिल पटेल से भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ यह भी जांच रही है कि क्या रिद्धि ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या फिर नहीं।

रिद्धि की कार (जीजे 01 एचजेड 0260 ) अहमदाबाद पासिंग सड़क किनारे से मिली है।
नहर के पास मिली कार
रिद्धि सुथार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रभावशाली थीं। हालांकि, उन्होंने लांभावेल के पास एक बड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उनकी कार (जीजे 01 एचजेड 0260) लांभावेल में अहमदाबाद पासिंग सड़क के किनारे मिली है। कार से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर एक सक्रिय वीडियो क्रिएटर थीं और @makeoverby_rid हैंडल से लोकप्रिय थीं।
जांच में जुटी पुलिस
रिद्धि सुथार के आत्महत्या करने के बाद पुलिस मॉडल-अभिनेत्री के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। रिद्धि के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार परिवार खुशहाल था। ससुराल पक्ष से भी रिद्धि को किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। इसी के चलते सभी के मन में यही सवाल है कि रिद्धि ने अपनी खुशहाल जिंदगी के बीच आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठा लिया।
रिद्धि सुथार ने अपने इंस्टाग्राम पर पांच दिन पहले आखिरी पोस्ट की थी। रिद्धि सुथार के इंस्टाग्राम पर 20.6K फॉलोअर्स थे। वे सोशल मीडिया पर एक सक्रिय वीडियो क्रिएटर थीं और @makeoverby_rid हैंडल से लोकप्रिय थीं।

(Bureau Chief, Korba)