Sunday, September 14, 2025

गुवाहाटी: असम में मोदी बोले- मैं शिव भक्त, जहर निगल लेता हूं, कांग्रेस ने घुसपैठियों को बढ़ावा दिया, गरीबों को ठुकराया; हमारे लिए जनता भगवान

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन था। उन्होंने दरांग और गोलाघाट के नुमालीगढ़ ​​​​​​ में ₹18,500 करोड़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। PM ने दोनों जगहों पर जनसभाएं भी कीं।

प्रधानमंत्री ने दरांग में कहा- जब हमने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि मोदी, नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता।

नुमालीगढ़ में PM ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को ठुकराया गया। आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ। हमारा मंत्र नागरिक देवो भवः है। हमारे लिए जनता भगवान है। देश के नागरिकों को असुविधा न हो, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री शनिवार शाम गुवाहाटी पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से सीधा लोकगायक भूपेन हजारिका की विशेष श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इसके बाद रात में स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे थे। असम से पहले PM ने शनिवार को मिजोरम और मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी।

जनसभा में PM और उनकी मां की तस्वीर लेकर आया समर्थक



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories