Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़हज यात्रियों ने सीखे हज के अरकान....

हज यात्रियों ने सीखे हज के अरकान….

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की हज 2023 के लिए आज राजनांदगांव में हज यात्रियों का एक दिवसीय हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हज यात्रियों को हज यात्रा की ट्रेनिंग दी गई।

हज यात्रियों ने सीखे हज के अरकान

इस शिविर में विशेष रूप से राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हाफिज खान, युवा आयोग के चेयरमैन श्री जीतू मुदलियार, श्री शाहिद खान, गांधी ग्राम बोर्ड के सदस्य श्री किशन खंडेलवाल, श्री कुलबीर छाबड़ा, श्री राइश अहमद खान, श्री जावेद भाई, अंजुम अल्वी, श्री तैय्यब खान, श्री रज्जाक भाई, श्री एजाज़ सिद्दीकी, श्री निसार अहमद, श्री नासिर अशरफी, डॉ. रुबीना अल्वी, सदस्य राज्य हज कमेटी ने उपस्थित होकर हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने हज ट्रेनिंग किट का वितरण किया और यात्रा के दौरान सभी हज यात्रियों से प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की दुआ करने की अपील की। शिविर में मौलाना कारी सैयद अश्फाक अहमद अंजुम एवं हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक खान, सदस्य, राज्य हज कमेटी, हज ट्रेनर्स हाजी मौलाना रिफत अली ने हज यात्रियों को यात्रा की ट्रेनिंग दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular