Thursday, September 18, 2025

युवती की अधजली लाश मिली… जंगल में मिला शव, पास में पड़े थे जूते; फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर मिले संघर्ष के निशान, जांच जारी

सूरजपुर: जिले में जनार्दनपुर के जंगल में युवती की अधजली लाश मिली है। घटनास्थल अदानी कोल माइंस के साल्ही रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर है। शनिवार दोपहर को जंगल गए कुछ लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर के मुताबिक घटनास्थल पर मिले निशानों से अनुमान लगाया गया कि युवती ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया होगा। अनुमान के मुताबिक हत्या शुक्रवार शाम की गई। घटनास्थल रेलवे ट्रैक के पास है, जहां सामान्य तौर पर ट्रैक की जांच करने वाले ही आते हैं।

शव के पास जूते भी पड़े मिले हैं।

शव के पास जूते भी पड़े मिले हैं।

युवती की पहचान नहीं हो पाई

मृत युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल होने का अनुमान है। उसने सलवार सूट पहन रखा था। युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को केरोसिन डालकर जलाया।

फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर कुछ निशान मिले हैं।

फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर कुछ निशान मिले हैं।

सूरजपुर एएसपी ने बताया कि सूरजपुर, सरगुजा जिले सहित सभी थानों को युवती का शव मिलने की जानकारी दे दी गई है। उन्हें किसी भी गुमशुदगी की सूचना होने पर जानकारी देने को कहा गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories