Monday, October 27, 2025

              छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट… दंतेवाड़ा, बीजापुर में जमकर बरसेंगे बादल, राजधानी में भी गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

              रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले लिए रेड अलर्ट, बस्तर, दंतेवाड़ा. सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

              राजनांदगांव, बस्तर, नारायणपुर और कांकेर जिले के लिए यलो अलर्ट के साथ राजधानी में भी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

              प्रदेश के बस्तर संभाग में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, यहां के चित्रकोट जलप्रपात की तस्वीर।

              प्रदेश के बस्तर संभाग में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, यहां के चित्रकोट जलप्रपात की तस्वीर।

              प्रदेश में इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 561.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बालोद में 514.6 मिमी, मुंगेली में 454.2 मिमी, राजनांदगांव में 471.8 मिमी और सुकमा में 499.6 मिमी बारिश 1 जुलाई से 19 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से ज्यादा है। जबकि सरगुजा में केवल 161.8 मिमी ही बारिश हुई है, जो यहां सूखे की स्थिति को बताता है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 438.3 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।

              इन इलाकों में हुई बारिश (आंंकड़े सेंटीमीटर में )
              गीदम 17, भैरमगढ़ 13, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर 11 कटेकल्याण 10, पखांजूर, बास्तानार 9, छिंदगढ़ 8 कुआकोंडा, कोटा 7 उसूर, दरभा 6, मस्तूरी, कोंडागांव, अंतागढ़, फरसगांव, डोंगरगांव, भानुप्रतापपुर 4 बस्तर, नारायणपुर, माकड़ी, राजनांदगांव, भोपालपटनम, कांकेर, पामगढ़, ओरछा, दुर्गकोंदल 3 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

              राजधानी रायपुर में बुधवार को बादल जरूर छाए लेकिन अच्छी बारिश नहीं हुई।

              राजधानी रायपुर में बुधवार को बादल जरूर छाए लेकिन अच्छी बारिश नहीं हुई।

              अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
              मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अबिकापुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।

              इसके अलावा एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसके असर प्रदेश में आज कई जगहों पर पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छठ पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएँ

                              छठ मइया की उपासना सूर्य आराधना और पर्यावरण संरक्षण...

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने भिलाई स्कंदाश्रम में की पूजा

                              अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामनारायपुर: राज्यपाल...

                              रायपुर : सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा, शिक्षा के बिना जीवन अधूरा – मुख्यमंत्री साय

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका...

                              Related Articles

                              Popular Categories