Thursday, July 17, 2025

राजस्थान में भारी बारिश, 2 दिन में 18 की मौत, बिहार में बाढ़ के हालात, मुंगेर-गयाजी में पुल बहा; वाराणसी में 84 घाट डूबे

नई दिल्ली: राजस्थान में दो दिन से भारी बारिश जारी है। इससे जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है। जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई निचले इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर गया है। बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

बिहार में तेज बारिश से बाढ़ के हालात हैं। मुंगेर और गयाजी में पुल बह गया है। औरंगाबाद में अटल बिगहा गांव में 500 घर डूब गए हैं। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश जारी है। हाथरस में आधे घंटे में 6 इंच पानी बरसा। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति है। वाराणसी में भी गंगा उफान पर है। 84 घाट पूरी तरह से डूबे हुए हैं। ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोले गए हैं।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है। हिमाचल की 200 और उत्तराखंड की 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई हैं। आज भी दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

राज्यों से बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरें…

श्रीनगर में तेज बारिश जारी है। यहां झेलम नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

श्रीनगर में तेज बारिश जारी है। यहां झेलम नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पावंटा साहिब-गुम्मा मार्ग पर शिलाई के पास पूरा पडाड़ दरक कर नीचे आ गया।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पावंटा साहिब-गुम्मा मार्ग पर शिलाई के पास पूरा पडाड़ दरक कर नीचे आ गया।

उत्तराखंड के विकासनगर में बारिश के चलते नाले उफान पर हैं, इस दौरान नाले में कार बह गई।

उत्तराखंड के विकासनगर में बारिश के चलते नाले उफान पर हैं, इस दौरान नाले में कार बह गई।

राजस्थान के राजसमंद में एक मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राजस्थान के राजसमंद में एक मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राजस्थान के चूरू में स्थित चापटिया श्मशान घाट पर पानी भर जाने से अस्थाई पुल बनाकर शव यात्रा निकाली गई।

राजस्थान के चूरू में स्थित चापटिया श्मशान घाट पर पानी भर जाने से अस्थाई पुल बनाकर शव यात्रा निकाली गई।

प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर तक गंगा-यमुना का पानी पहुंच चुका है।

प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर तक गंगा-यमुना का पानी पहुंच चुका है।


                              Hot this week

                              रायपुर : नियद नेल्लानार योजना : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की दस्तक

                              ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने सालातोंग में सुविधा शिविर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img