Tuesday, November 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबा‘हैलो मैं-Z-A, हमसे कौन बचाएगा आपको'... 20 से ज्यादा घरों में लगे...

‘हैलो मैं-Z-A, हमसे कौन बचाएगा आपको’… 20 से ज्यादा घरों में लगे धमकी भरे पोस्टर, एक दिन पहले घरों की कुंडी लगाई गई थी

सरगुजा: जिले में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां किसी ने 20 से ज्यादा घरों में पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि हैलो मैं-जेड-ए-..अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा।’ इसके एक दिन पहले घरों में बाहर से कुंडी लगा दी गई थी। इस वजह से लोगों में दहशत है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

असल में घुटरापारा में बीते कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा 22 से 23 घरों के लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं वार्डवासी रातभर डर के साए में जी रहे हैं। लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व घरों में बाहर से कुंडी लगा दी गई थी। सुबह लोग सो कर उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था। किसी तरह कुछ लोग घर से बाहर निकले और सभी के घरों का दरवाजा खोला गया।

लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की है।

लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की है।

उधर, 1 जुलाई की रात को सभी अपने-अपने घर में सो रहे थे। रविवार की सुबह लोग उठे तो देखा कि 2 रुपए के सिक्के के साथ धमकी भरा पोस्टर घर के बाहर चस्पा किया गया है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘हैलो मैं-जेड-ए-… अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा’।

इसके बाद परेशान वार्डवासियों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। वार्डवासियों ने थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular