Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों को दिया सम्मान....

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों को दिया सम्मान….

रायपुर: गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की। उन्होंने बोरे बासी के साथ पारंपरिक तौर पर खाए जाने वाली पाताल चटनी, प्याज और बड़ी का भी स्वाद लिया।

खाए जाने वाली पाताल चटनी
 
मंत्री श्री साहू ने सभी प्रदेशवासियों एवं श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रमिकों ने अपने कठिन श्रम से देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस योगदान को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए बोरे-बासी तिहार की शुरूआत की है।

श्री साहू ने कहा कि आज का दिन सही मायनों में श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें पौष्टिक तत्वों का समावेश होने से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular