Wednesday, October 22, 2025

CG में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर… ओवरटेक करते समय मेटाडोर ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ड्राइवर और हेल्पर दोनों ने तोड़ा दम

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मेटाडोर चालक और हेल्पर की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रेलर को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार मेटाडोर ने पीछे से ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेटाडोर के सामने का हिस्सा चिपट गया और ड्राइवर, हेल्पर व एक अन्य युवक केबिन में फंस गए। इस घटना में ड्राइवर व हेल्पर ने दम तोड़ दिया। जबकि, गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार महेंद्र साहू (29) पिता भारत साहू वेदपरसदा का रहने वाला था। वह गांव के ही मेटाडोर को चलाकर अपना परिवार चलाता था। शुक्रवार की सुबह भारत गांव के ही हेल्पर रविन्द्र साहू (19) पिता अर्जुर साहू व एक अन्य युवक टिगेश कुमार मरावी (28) पिता जनक राम को लेकर फ्लाई एस ब्रिक्स लेकर मस्तूरी जाने के लिए निकला था। सुबह करीब 6.30 बजे मेटाडोर लावर स्थित नेशनल हाईवे के पास पहुंची थी। उसी समय सामने सड़क किनारे ट्रेलर खड़ी थी, जिसे ओवरटेक किया। तभी सामने से एक ट्रेलर भी आगे बढ़ने लगा। इस दौरान मेटाडोर की रफ्तार तेज थी। लिहाजा, मेटाडोर सामने ट्रेलर को टक्कर मार दी।

मेटाडोर चालक और हेल्पर की हादसे में मौत हो गई है।

मेटाडोर चालक और हेल्पर की हादसे में मौत हो गई है।

केबिन में फंस गए चालक व हेल्पर, 112 की टीम ने निकाला
हादसा इतना जबरदस्त था कि मेटाडोर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से चिपट गया, जिसमें चालक व हेल्पर के साथ ही सामने बैठे युवक केबिन में फंस गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पुलिस के डायल 112 की टीम को बुलाया। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन, अस्पताल पहुंचतेही चालक व हेल्पर की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।

खनिज जांच बैरियर में लगी रहती है वाहनों की कतार
मस्तूरी और दर्री घाट के बीच नेशनल हाईवे में खनिज जांच बैरियर है, जिसके कारण वहां भारी वाहनों की कतार लगी रहती है। हादसे के दौरान भी वहां ट्रेलर सहित अन्य भारी वाहनों की लाइन लगी थी। मेटाडोर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। तभी साइड में खड़े ट्रेलर आगे बढ़ते हुए सड़क में आ गया और मेटाडोर से उसकी टक्कर हो गई।

हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर व हेल्पर को केबिन से बाहर निकाला।

हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर व हेल्पर को केबिन से बाहर निकाला।

नेशनल हाईवे में लगा जाम
इस हादसे के बाद वहां नेशनल हाईवे में वाहनों की कतार लग गई। दरअसल, बीच सड़क में हुए हादसे के बाद दोनों वाहन फंस गए। इसके चलते एक तरफ का रास्ता बंद हो गया और वाहनों की लाइन लग गई। ट्रेलर और मेटाडोर टक्कर के बाद आपस में चिपक गए थे, जिसके कारण हटाते भी नहीं बन रहा था। इस बीच पुलिस ने क्रेन व जेसीबी मंगाया। फिर जेसीबी की मदद से दोनों गाड़ियों को नेशनल हाईवे से हटाया गया। तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस बीच करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories