Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- आवास एवं पर्यावरण मंत्री अकबर ने बोड़ला...

BCC News 24: CG न्यूज़- आवास एवं पर्यावरण मंत्री अकबर ने बोड़ला के 62 परिवारों को किया आवासी पट्टे का वितरण

  • स्वच्छता कार्य के लिए 7 महिला समूहों को ई-रिक्शा वितरित
  • समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए हो रहे कार्य: श्री अकबर

रायपुर: वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री और कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कबीरधाम जिला अंतर्गत बोड़ला नगर पंचायत के 62 परिवारों को आवासीय पट्टा तथा 7 हितग्राहियों को ई-रिक्शा का वितरण कर लाभान्वित किया। गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा जरूरतमंदों को आवासीय पट्टा प्रदान करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 समाज के सभी वर्ग के

वन मंत्री श्री अकबर ने आज राजधानी के शंकरनगर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। इसके तहत ग्रामीण हो अथवा नगरीय, हर क्षेत्र मेें जनसुविधाओं के विस्तार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इनमें खासकर नागरिकों को तत्परता से मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। वनमंत्री ने इस दौरान लोगों को जनहित में संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

 लोगों के उत्थान के लिए हो रहे कार्य: श्री अकबर
वनमंत्री श्री अकबर ने इस दौरान 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत बोड़ला नगर पंचायत के 07 महिला समूहों के सदस्यों को स्वच्छता कार्य के लिए ई-रिक्शा भी वितरित किया। लाभान्वित हितग्राहियों में रिक्शा चालक श्रीमती दुर्गा मानिकपुरी, श्रीमती महेशिया धुर्वे, श्रीमती महारानी सेन, श्रीमती सुखमनी धुर्वे, श्रीमती ओमकुमारी, श्रीमती रजनी कश्यप तथा श्रीमती अश्वनी धुर्वे शामिल हैं। कार्यक्रम में हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में आबादी भूमि पर भूमिस्वामी अधिकार का प्रमाण पत्र मिलने से अब हमारा जीवन-यापन आसान हो गया है। इसके लिए उनके द्वारा मंत्री श्री अकबर और सरकार के प्रति आभार जताया गया।

इस अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका के सदस्य श्री अशोक सिंह तथा रामसहोदर गुप्ता और जनपद पंचायत बोड़ला में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बोड़ला श्रीमती सावित्री साहू, उपाध्यक्ष श्री संतोष अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष बोड़ला जनपद पंचायत श्री सनत जायसवाल, कवर्धा कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, बोड़ला नगर पंचायत के पार्षदगण सुश्री शमशाद बेगम, सर्वश्री अर्जुन पटेल, श्रीमती संतोषी साहू, विसर्जन धुर्वे, ओमप्रकाश शर्मा, एल्डरमेन दीपक मागरे, भागवत पटेल, भरत सोनकर सहित पिताम्बर वर्मा, प्रभाती मरकाम, पुरन मानिकपुरी, सुश्री कृतिका कश्यप, गोरेलाल चन्द्रवंशी, ईलामुद्दीन, अयुब खान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular