हैदराबाद: हैदराबाद के पास मेडीपल्ली में 27 साल के युवक ने गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महेंद्र रेड्डी ने स्वाति उर्फ ज्योति (21 साल) के शव को छुपाने के लिए ब्लेड से टुकड़े किए।
महेंद्र ने सिर, हाथ और पैर मूसी नदी में फेंक दिए। धड़ घर में ही रखा मिला। पुलिस ने रविवार को घर से कुछ हिस्से बरामद कर लिए हैं और बाकी की तलाश जारी है।
घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की है। दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। शनिवार को पत्नी के मायके जाने की जिद के चलते दोनों में विवाद हुआ था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और DNA जांच भी कराई जाएगी।
ये घटना तब हुई जब 22 अगस्त को नोएडा में दहेज के लिए एक शख्स ने बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जलाने का मामला चर्चा में है। महिला की शादी 9 साल पहले हुई थी।

स्वाति का मायके जाने को लेकर पति से झगड़ा हुआ था
पुलिस का कहना है कि 22 अगस्त को स्वाति चेकअप के लिए मायके जाने की बात कह रही थी। इसी को लेकर झगड़ा हुआ और आरोपी ने हत्या कर दी। रात को आरोपी ने बहन को फोन कर पत्नी के लापता होने की बात कही, जिससे शक हुआ और रिश्तेदारों ने उसे थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पड़ोसियों ने भी रात 3 बजे घर से अजीब आवाजें सुनीं और पुलिस को बुलाया।
आरोपी पर पहले भी पत्नी से मारपीट का केस दर्ज
आरोपी पति कैब ड्राइवर है और पत्नी पर शक करता था। उनकी शादी जनवरी 2024 में हुई थी और मार्च 2025 में महिला गर्भवती हुई थी। अप्रैल 2024 में स्वाति ने पति पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था, जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने समझौता कराया था।
22 अगस्त- नोयडा में पत्नी को जिंदा जलाया

इससे पहले 22 अगस्त को नोएडा में दहेज के लिए एक शख्स ने बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया था। महिला की शादी 9 साल पहले हुई थी। आरोपी पत्नी पर घरवालों से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद महिला के पति और उसकी सास ने उसे लात-घूसों से पीटा।
महिला छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी। पति ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला की बहन ने बचाने और वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी पीटा।
महिला की बहन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 23 अगस्त को पति को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी।
इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, रविवार देर शाम पुलिस ने मृतका की सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया।

महिला को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति को पुलिस मेडिकल कराने अस्पताल ले जा रही थी, उसी दौरान उसने फरार होने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।

(Bureau Chief, Korba)