Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: जरूरी जानकारी- वॉट्सऐप फीचर अपडेट.. अब दो दिन बाद...

BCC News 24: जरूरी जानकारी- वॉट्सऐप फीचर अपडेट.. अब दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे वॉट्सऐप के मैसेज, गलती से भेजे मैसेज डिलीट कर करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा

नईदिल्ली: वॉट्सऐप अब एक ऐसे अपडेट पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप किसी मैसेज को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे। वॉट्सऐप ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर की टाइमलाइन को दो दिन 12 घंटे तक बढ़ाने पर काम कर रहा है। अभी डिलीट फॉर एवरीवन एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकेंड के लिए है। इसकी मदद से लोग लंबे समय बाद भी गलती से भेजे गए किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे।

वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक वाली साइट बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग वॉट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रही है। नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप के मैसेज के डिलीट फॉर एवरीवन के लिए ढाई दिन का समय मिलेगा।

सात दिनों बाद भी डिलीट होंगे मैसेज: रिपोर्ट
इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि वॉट्सऐप नए अपडेट पर काम कर रहा है जिसके बाद वॉट्सऐप के मैसेज को सात दिनों बाद भी सभी के लिए डिलीट किया जा सकेगा, हालांकि यह अपडेट कब तक सभी के लिए जारी रहेगा, इस बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं आई है।

कम्युनिटी फीचर की भी चल रही टेस्टिंग
वॉट्सऐप एक कम्युनिटी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जो कि वॉट्सऐप ग्रुप की तरह ही है। कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।

वॉट्सऐप के नए-नए फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अपनी कम्युनिटी को एक नाम दे सकेंगे। इसके अलावा कम्युनिटी के एडमिन ग्रुप का डिस्क्रिप्शन भी अपने हिसाब से रख सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular