Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- प्रभारी मंत्री डा. टेकाम ने रोको- टोको जन...

BCC News 24: KORBA- प्रभारी मंत्री डा. टेकाम ने रोको- टोको जन जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झण्डी..

*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स तथा यूनिसेफ का संयुक्त कार्यक्रम.

कोरबा, 26 जनवरी 2022 (BCC NEWS 24): प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झण्डी दिखाकर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा तथा यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम रोको- टोको जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की। रोको- टोको जन जागरूकता अभियान के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों से नियमित मास्क का उपयोग करने, अंतराल पर हाथों को साफ करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डीईओ जीपी भारद्वाज, स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, यूनिसेफ के डीएमसी ऋषभ तिवारी, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, रोवर लीडर राजीव साहू, पंकज साहू, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, सीनियर रेंजर प्रिया राजपूत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular