Tuesday, July 1, 2025

रायगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप से उठाईगिरी… सोने का हार लेकर भागा युवक, दुकानदार ने दौड़कर पकड़ा तो फेंक कर हो गया फरार, CCTV में कैद हुई घटना

सराफा व्यापारी की फुर्ती के चलते उठाईगिरी की कोशिश हुई नाकाम। - Dainik Bhaskar

सराफा व्यापारी की फुर्ती के चलते उठाईगिरी की कोशिश हुई नाकाम।

RAIGARH: रायगढ़ में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स शॉप में उठाईगिरी की कोशिश हुई है। गौरीशंकर मंदिर चौक स्थित गर्ग ज्वेलर्स में शनिवार दोपहर को एक अज्ञात युवक खरीददारी के लिए दुकान आया। ग्राहक समझकर दुकानदार ने उसे सोने की ज्वेलरी दिखानी शुरू कर दी। इसी बीच मौके की ताक में बैठा युवक ज्वेलरी लेकर शॉप से भाग निकला और फरार होने के लिए बाहर खड़ी अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था कि पीछे से संचालक ने फुर्ती से उसे पकड़ लिया।

दुकान संचालक गजानंद गर्ग तुरंत उसके पीछे लपके और बाइक से भागने की कोशिश कर रहे युवक को गिरा दिया। जिसके बाद आरोपी सोने की हार सड़क पर फेंककर फरार हो गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गौरीशंकर मंदिर के पास गजानंद गर्ग की ज्वेलरी शॉप है। रोजाना की तरह गजानंद शनिवार को भी अपनी दुकान में बैठे हुए थे। दोपहर में एक युवक उनके पास आया और कहा कि बीवी का बर्थ डे है, तो उसे गिफ्ट देने के लिए सोने का हार दिखाइए। जिसके बाद संचालक उसे शोकेस से निकालकर हार दिखाने लगे। इधर उसने हार की फोटो खींची और कहा कि पत्नी को वो इसकी तस्वीर खींच कर भेज रहा है, अगर उसे पसंद आया, तो वो इसे खरीद लेगा।

सोने का हार देखता आरोपी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद।

सोने का हार देखता आरोपी, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद।

इसके बाद उसने हार की तस्वीर खींची, फिर मोबाइल को पैंट की जेब में रखा और अचानक हार लेकर फरार होने लगा। आरोपी तेजी से बाहर भागा। इधर दुकान संचालक गजानंद गर्ग भी तेजी से अपने काउंटर से कूदे और आरोपी के पीछे भागे। आरोपी अपनी बाइक पर बैठ चुका था और फरार होने ही वाला था कि गजानंद ने उसे पकड़ लिया और खींचा, जिससे बाइक नीचे गिर पड़ी।

गर्ग ज्वेलर्स में उठाईगिरी की कोशिश हुई, लेकिन दुकान संचालक की तत्परता से आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम हो गया।

गर्ग ज्वेलर्स में उठाईगिरी की कोशिश हुई, लेकिन दुकान संचालक की तत्परता से आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम हो गया।

इधर आरोपी तेजी से उठा और सोने के हार को सड़क पर फेंककर अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया। दुकान संचालक गजानंद ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img