- छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा हुए शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने 02 अप्रैल को रायपुर के बाल गंगाधर तिलक वार्ड, जनता कालोनी गुढ़ियारी के कुंभारे चौक गार्डन में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान नागरिकों को कई योग आसन भी सिखाए गए। योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत यह रायपुर में 31वां निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र है। यहां प्रतिदिन सुबह 6 से 7.30 बजे तक योग प्रशिक्षक श्रीमती अनिता सहारे द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।
श्री ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग आयोग का उद्देश्य आमजनों को नियमित योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करने तथा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए आयोग द्वारा लगातार रायपुर शहर में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। सभी नागरिक इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद श्रीमती कामिनी देवांगन सहित योग साधकगण, बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे।