Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाएनटीपीसी सीपत में मियावाकी पद्धति से वृहद पौधारोपण का शुभारंभ...

एनटीपीसी सीपत में मियावाकी पद्धति से वृहद पौधारोपण का शुभारंभ…

बिलासपुर/सीपत: एनटीपीसी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है, इसके संरक्षण हेतु विभिन्न उपाय किए जाते हैं। इनमें से एक प्रमुख उपाय है वृहद पौधारोपण करना। इसी क्रम में एनटीपीसी सीपत द्वारा छत्तीसगढ़ वन विकास निगम लिमिटेड, कोटा परियोजना मंडल छ.ग. के सहयोग से दिनांक 10 अप्रैल 2023 को वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख श्री एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (सीपत) एवं श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा डीएम प्लांट परिसर में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण की शुरुआत किया गया।

मियावाकी पौधारोपण की जापानी तकनीक है जिसमें कम जगह उपलब्ध होने पर भी छोटी झाड़ियों के घने जंगल उगाये जा सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा लगभग 250 पौधे रोपित किए गए। इस वित्तीय वर्ष में 50000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से लगभग 7000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें से 23000 पौधे छत्तीसगढ़ वन विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से रोपित करने हेतु कार्य आदेश जारी किया जा चुका है। इसी प्रकार ग्राम भिलमी में बाकी 32000 पौधे छत्तीसगढ़ वन विकास निगम लिमिटेड के साथ मिलकर रोपित किए जायेंगे।

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ वन विकास निगम लिमिटेड, कोटा परियोजना मंडल छ.ग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या मे एनटीपीसी सीपत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular