Sunday, October 26, 2025

गौठानों से बढ़ रही महिलाओं की आय….

सूरजपुर: माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल जी की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का संचालन कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में संचालन किया जा रहा है। विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पस्ता गौठान में मल्टीएक्टीविटी अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बाड़ी विकास तथा मुर्गीपालन का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। अभी तक ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा 55910 कि.ग्रा. वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया गया हैै। तथा 48380 कि.ग्रा. वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय हुआ। जिससे रूपये 158203.00 का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। बाड़ी विकास से अभी तक रूपये 162500 की सब्जी विक्रय किया गया है। मुर्गी पालन से रूपये 26500 का लाभ समूह को हुआ है। शासन की महत्वकांक्षी योजना से महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है, जिससे महिलाएं अपने परिवार की आय बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ग्राम पंचायत सुमेरपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आये थे तब ग्राम पस्ता- गौठान में कार्यरत महिला श्रीमती जगेश्वरी से गौठान की जानकारी लेकर उनकी प्रशंसा भी किये।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories