Monday, November 4, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाIND Vs AUS World Cup Final: भारत ने 241 रन का टारगेट दिया......

IND Vs AUS World Cup Final: भारत ने 241 रन का टारगेट दिया… ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, शमी ने वॉर्नर को आउट किया; विराट ने लपका कैच

अहमदाबाद: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया है। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1.1 ओवर में एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं।

डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही बॉल पर कोहली से स्लिप पर डेविड वॉर्नर का कैच छूटा।

अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई है।

भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन इस तेजी को बाकी प्लेयर जारी नहीं रख सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular