Tuesday, December 30, 2025

              WHO में भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बेनकाब किया, कहा- PAK टेररिज्म को जन्म देकर पालता है, खुद पीड़ित होने का नाटक करता है

              जिनेवा: भारतीय डिप्लोमैट अनुपमा सिंह ने बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बेनकाब कर दिया।

              अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का सेंटर है और उसे पीड़ित होने का ढोंग करने का कोई हक नहीं। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देकर पालता है और दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है।

              उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या में पाकिस्तान से ट्रेन किए गए आतंकवादी शामिल थे। इन आतंकियों ने लोगों को उनके परिवार के सामने गोली मारी।

              ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अनुपमा सिंह ने कहा कि भारत ने पूरी सटीकता और फोकस के साथ सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान सिंधु जल संधि को लेकर भी झूठा नरेटिव गढ़ रहा है। वो लगातार क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को बढ़ावा देकर हर समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

              बलूचिस्तान में स्कूल बस पर हमला, पाकिस्तान ने भारत पर मढ़ा दोष

              पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह सेना की एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ। इसमें 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 बच्चे घायल हो गए। घटना खुजदार जिले में हुई।

              40 बच्चे बस में सवार होकर सैनिक स्कूल जा रहे थे। तभी उस पर हमला हुआ। PM शहबाज और पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की निंदा की है और ‘भारतीय आतंकी एजेंट्स’ को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

              भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना में भारत के शामिल होने के पाकिस्तानी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में जानमाल के नुकसान पर दुख जाहिर करता है।

              जायसवाल ने कहा- आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर होने की अपनी इमेज से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान अपनी हर आंतरिक समस्या के लिए भारत को दोषी ठहराता है। यह आम बात हो गई है, लेकिन दुनिया को गुमराह करने की यह कोशिश नाकाम रहेगी।

              बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले के बाद स्कूल बस पूरी तरह जल गई।

              बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले के बाद स्कूल बस पूरी तरह जल गई।

              भारतीय फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस एक और महीने बंद रहेगा

              भारत के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए अपने एयर स्पेस को एक और महीने तक बंद रखने का फैसला किया है।

              पाकिस्तान ने पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए कदमों के जवाब में अपने एयर स्पेस को भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया था।

              यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए था, क्योंकि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के नियमों के मुताबिक एयर स्पेस पर एक बार में एक महीने से ज्यादा प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।

              जियो न्यूज के मुताबिक इस प्रतिबंध को बढ़ाने का ऐलान बुधवार या गुरुवार को हो सकता है। इसके लिए एक नोटिस टू एयरमेन (Notam) जारी किया जाएगा।


                              Hot this week

                              KORBA : पारदर्शी धान खरीदी से किसान रंजीत डहरिया को मिला मेहनत का पूरा मूल्य

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य की धान खरीदी बनी किसान की...

                              रायपुर : संवेदनशील शासन की पहल से संवरता भविष्य

                              विशेष स्कूल से सामान्य स्कूल तक गणेश कश्यप की...

                              Related Articles

                              Popular Categories