Tuesday, December 30, 2025

              भारत बोला- पाकिस्तान से सिर्फ PoK खाली करने पर बात होगी, हमारा स्टैंड क्लियर, आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं हो सकती

              नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान तनाव, अमेरिकी टैरिफ और वीजा और बांग्लादेश समेत कई मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा रवैया साफ है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकती।

              भारत ने कुछ साल पहले आतंकियों की एक लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी थी। उन सभी आतंकियों को हमारे हवाले करे। PoK पर उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है। हम इस पर से पाकिस्तानी कब्जा हटाने के बारे में बात करेंगे।

              पाकिस्तान में आतंकियों के सम्मान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां आतंकियों को माला पहनाना, उनकी सराहना करना नई बात नहीं है। पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर है यह दुनिया भी समझती है। अगर पाकिस्तान में आतंकी खुले मंच से भारत विरोधी बयान दे रहे हैं तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है।

              पाकिस्तान के साथ कोई भी संबंध द्विपक्षीय ही रहेगा

              रणधीर जायसवाल ने कहा- जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख साफ है। कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। हम दोहराना चाहेंगे कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

              जहां तक ​​सिंधु जल संधि का सवाल है, यह तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता। इस मामले में पीएम मोदी का भी यही कहना है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।

              PAK पीएम ने भारत से बातचीत की इच्छा जताई

              पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल में तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान के दौरान पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ईरान और अजरबैजान में भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई।

              शरीफ ने अजरबैजान में कहा कि दोनों देशों को मिलकर कश्मीर, पानी और आतंकवाद जैसे मुद्दों को हल करना चाहिए। इससे पहले वो ईरान में भी भारत के साथ बातचीत करने के बारे में कह चुके हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories