Saturday, August 30, 2025

अमेरिका में भारतीय मूल के पिता और बेटी की गोली मारकर हत्या, 7 साल पहले US शिफ्ट हुआ था परिवार, रात में शराब स्टोर न खुलने से नाराज था आरोपी

महेसाणा: अमेरिका के वर्जीनिया में एक भारतीय मूल के पिता और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक प्रदीप पटेल (56) और उनकी बेटी उर्वी (24) एक स्टोर में काम करते थे।

गुरुवार सुबह प्रदीप और उर्वी ने स्टोर खोला ही था कि तभी एक अश्वेत शख्स ने दोनों पर गोलीबारी की और फरार हो गया। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्वी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन आरोपी पूरी रात स्टोर के बाहर बैठा रहा था। सुबह स्टोर खुलते ही अंदर दाखिल हुआ और दोनों पर फायरिंग कर दी। वारदात के दो घंटे बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर वर्जीनिया।

हत्या का आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर वर्जीनिया।

रात में स्टोर न खुलने से नाराज था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर ने पूछताछ में बताया कि वह रात में शराब लेने आया था, लेकिन स्टोर बंद था। वह इसी बात से गुस्सा था कि स्टोर रात में क्यों नहीं खुला था। इसीलिए वह रात भर स्टोर के बाहर बैठा रहा और सुबह दोनों को गोली मार दी।

7 साल पहले अमेरिका गया था परिवार

प्रदीप पटेल मूल रूप से गुजरात में महेसाणा जिले के कनोदा गांव के रहने वाले थे। यहां वे इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते थे। 7 साल पहले पत्नी हंसाबेन और बेटी उर्वी के साथ वे अमेरिका में बस गए थे। वे और उनकी बेटी वर्जीनिया में एक स्टोर में काम करते थे।

स्टोर मालिक पाटेश पटेल ने बताया कि प्रदीप मेरे चचेरे भाई हैं। मेरा स्टोर प्रदीपभाई और उर्वी ही संभालते थे। गुरुवार सुबह मुझे फोन फोन पर हादसे की जानकारी मिली।

बीते गुरुवार (20 मार्च) की घटना। शराब स्टोर में काम करते थे पिता-बेटी।

दूसरी बेटी अहमदाबाद और तीसरी कनाडा में रहती है

मृतक के चाचा चंदूभाई महेसाणा के कानोदा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीपभाई के बेटी उर्वी की तीन साल पहले ही अमेरिका में रहने वाले और मूल रूप से गुजराती युवक से शादी हुई थी। प्रदीपभाई की दूसरी बेटी अहमदाबाद और तीसरी बेटी कनाडा में रहती है।

महेसाणा के कानोदा में रहने वाले मृतक प्रदीपभाई के चाचा चंदूभाई।

महेसाणा के कानोदा में रहने वाले मृतक प्रदीपभाई के चाचा चंदूभाई।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories