Thursday, July 17, 2025

अमेरिका में भारतीय महिला पर चोरी का आरोप, सुपरमार्केट में 7 घंटे बिताए, बिना पेमेंट ₹1 लाख का सामान लेकर निकल रही थी

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के इलिनॉय में एक भारतीय महिला पर सुपरमार्केट टारगेट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, महिला ने स्टोर में सात घंटे बिताए और बिना भुगतान किए सामान के साथ बाहर निकलने की कोशिश की।

यह घटना 1 मई, 2025 को हुई थी। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है। स्टोर के कर्मचारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया।

भारतीय महिला पर 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा।

भारतीय महिला पर 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा।

महिला की जांच करती पुलिस।

महिला की जांच करती पुलिस।

महिला के चोरी किए सामानों की लिस्ट देखती पुलिस अधिकारी।

महिला के चोरी किए सामानों की लिस्ट देखती पुलिस अधिकारी।

महिला की चोरी को सीसीटीवी फुटेज में देखते अधिकारी।

महिला की चोरी को सीसीटीवी फुटेज में देखते अधिकारी।

पुलिस को रिश्वत देने की कोशिश की

स्टोर के एक कर्मचारी ने बताया कि महिला काफी देर से स्टोर में मौजूद थी और बिना किसी मकसद के इधर-उधर घूम रही थी। उसे यह भी देखा गया कि वह बार-बार सामान उठाकर टोकरी में रखती, फिर हटाती और दूसरी जगह जाती रही।

अंत में, बिना भुगतान किए वह वेस्ट गेट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगी। स्टाफ ने तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी किया और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोप है कि जब पुलिस ने महिला को रोका, तो उसने मामले को पैसे से सुलझाने की कोशिश की। कथित तौर पर उसने अधिकारियों को रिश्वत देकर छोड़ देने का प्रस्ताव दिया।

पकड़े जाने पर बोली- इस देश की नहीं हूं माफ कर दो

महिला ने अपनी सफाई में कहा, “अगर मैंने आपको किसी तरह की परेशानी दी हो, तो मैं माफी चाहती हूं। मैं इस देश की नागरिक नहीं हूं और मुझे यहां रुकना भी नहीं है। मैं सभी सामान का भुगतान करने को तैयार हूं।”

इस पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने सख्त लहजे में जवाब दिया, “क्या भारत में चोरी की अनुमति है? मुझे ऐसा नहीं लगता।”

इसके बाद पुलिस ने बिल जांच की तो पाया कि महिला ने सच में पेमेंट नहीं किया था। इसके आधार पर उसे वहीं हथकड़ी पहनाई गई और पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहाँ औपचारिक प्रक्रिया शुरू की गई।

महिला पर फेलोनी यानी गंभीर अपराध के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उस पर आरोप तय किए जाएंगे।

हालांकि, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन गंभीर अपराध के आरोप लगने की संभावना है।

टारगेट स्टोर्स बड़े खुदरा स्टोरों की एक चेन है, जो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान औऱ किराने का सामान बेचते हैं ।

टारगेट स्टोर्स बड़े खुदरा स्टोरों की एक चेन है, जो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान औऱ किराने का सामान बेचते हैं ।

लोग बोले- भारत को बदनाम मत करो

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर महिला की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि कोई मेहमान बनकर इस देश के कानून तोड़ने की हिम्मत कैसे कर सकता है।

एक दूसरे यूजर ने कहा- यहां कोई सांस्कृतिक या भाषाई दिक्कत नहीं थी। उसे पता था कि वह क्या कर रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- भारत को वैश्विक मंच पर बदनाम मत करें।

हाल ही में, टेक्सास में भी एक भारतीय छात्र पर भी चोरी का आरोप लगा था। बता दें कि चोरी के आरोपों का असर देश में निवास पर पड़ सकता है, जिसमें एच-1बी वीजा, ग्रीन कार्ड आवेदन, और यहां तक कि वापस भेजने जैसी गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img