Monday, October 6, 2025

इंडोनेशिया: स्कूल की बिल्डिंग ढही, एक छात्र की मौत; 65 अभी भी मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; बचावकर्मी फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाने में जुटे

इंडोनेशिया: एक स्कूल की इमारत ढह जाने से एक छात्र की मौत हुई है। दर्जनों घायल हुए और लगभग 65 छात्र मलबे में दबे होने की आशंका है।

बचावकर्मी फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाने में जुटे हैं। इमारत गिरने के 12 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी था।

घटना उस वक्त हुई जब छात्र एक इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। महिला छात्र इमारत के दूसरे हिस्से में प्रार्थना कर रही थीं और वे सुरक्षित बाहर निकल गईं।

यह बिल्डिंग पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की थी। मलबे से बचावकर्मियों, पुलिस और सैनिकों ने आठ घायल बच्चों को निकाल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में और शव भी देखे गए, जिससे मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई।

बोर्डिंग स्कूल परिसर में बनाए गए कमांड पोस्ट में मंगलवार सुबह तक 65 छात्रों को लापता बताया गया। ये ज्यादातर 12 से 17 साल के लड़के हैं, जो सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हुई और 99 अन्य छात्र घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि पुराने प्रार्थना हॉल की नींव दो मंजिल का बोझ सहन नहीं कर पा रही थी, जबकि अनधिकृत रूप से दो मंजिलें और जोड़ी जा रही थीं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1182.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1182.4...

                                    रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

                                    रायपुर: राज्य शासन ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories