Tuesday, December 30, 2025

              इस्लामाबाद: मसूद अजहर पाकिस्तान के हर जिले में महिला आतंकी सेंटर खोलेगा, यहां 15 दिन का टेररिज्म कोर्स चलेगा, कहा- इसमें शामिल महिलाओं को जन्नत मिलेगी

              इस्लामाबाद: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान के हर जिले में महिला आतंकी सेंटर की ब्रांच खोलेगा। यहां आतंकी बनने के लिए 15 दिन का कोर्स चलेगा।

              मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर ब्रांच की हेड ‘डिस्ट्रिक्ट मुंतेजिमा’ होगी, जो लोकल महिलाओं को भर्ती करेगी। इसके लिए सख्त नियम भी बनाए गए हैं, जिनके तहत ब्रिगेड में शामिल महिलाएं फोन या मैसेंजर पर किसी अनजान मर्द से बात नहीं करेंगी।

              अजहर ने दावा किया है कि जो महिला इस विंग में शामिल होगी उसको कब्र से सीधे जन्नत मिलेगी। उसने कहा कि पुरुष लड़ाके महिलाओं के साथ मिलकर काम करेंगे और दुनिया भर में इस्लाम फैलाएंगे।

              अजहर ने 21 मिनट का ऑडियो जारी कर महिलाओं को भर्ती करने, ट्रेनिंग देने और ‘ग्लोबल जिहाद’ में इस्तेमाल करने का पूरा प्लान बताया है।

              इस यूनिट की कमान मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर संभाल रही है। सादिया का पति यूसुफ अजहर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारा गया था।

              भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में एक मस्जिद को निशाना बनाया था, यहां कई आतंकी पनाह लिए हुए थे।

              भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में एक मस्जिद को निशाना बनाया था, यहां कई आतंकी पनाह लिए हुए थे।

              पुरुषों की तरह ही महिलाओं के लिए भी कोर्स चलेगा

              अजहर ने कहा कि जैसे पुरुष के ‘दौरा-ए-तरबियत’ का कोर्स होता है, वैसे ही महिलाओं का पहला कोर्स ‘दौरा-ए-तस्किया’ होगा। यह बहावलपुर के सेंटर में चलेगा।

              दूसरा स्टेज ‘दौरा-आयत-उल-निसाह’ होगा, जिसमें इस्लामिक किताबों से महिलाओं को जिहाद करने का तरीका सिखाया जाएगा।

              यह कोर्स पिछले 20 साल से पुरुषों को जिहाद के लिए तैयार करता है, जिसमें भारत के खिलाफ लड़ाई से जन्नत मिलने का वादा किया जाता है। अब महिलाओं को भी यही सिखाया जाएगा।

              महिला ब्रिगेड बनाने के पीछे की वजह बताते हुए अजहर ने कहा कि जैश के दुश्मनों ने हिंदू महिलाओं को आर्मी में भर्ती किया और महिला पत्रकारों को हमारे खिलाफ खड़ा किया। अब मैं अपनी महिलाओं को तैयार कर रहा हूं ताकि वे उनसे मुकाबला करें।

              गरीब महिलाओं को भर्ती कर रहा आतंकी संगठन

              JeM आतंकियों की पत्नी और गरीब महिलाओं को भर्ती कर रहा है। ये महिलाएं बहावलपुर, कराची, मुजफ्फराबाद, कोटली, हरिपुर और मंसेहरा के मदसरों में पढ़ती हैं।

              मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि इन महिला आतंकियों का इस्तेमाल आत्मघाती हमले में किया जा सकता है।

              यह संगठन पहले महिलाओं को लड़ाई में शामिल नहीं करता था, लेकिन पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद नियम बदले गए हैं। मसूद अजहर और उसके भाई तल्हा अल-सैफ ने महिलाओं को टीम में शामिल करने का फैसला लिया।

              ISIS और बोको हरम जैसे संगठन महिलाओं को आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन JeM, लश्कर और हिजबुल जैसे ग्रुप पहले ऐसा नहीं करते थे।

              JeM जिन आतंकी संगठनों की भर्ती कर रहा है, उनसे ज्यादातर गरीब घरों से आती हैं।

              JeM जिन आतंकी संगठनों की भर्ती कर रहा है, उनसे ज्यादातर गरीब घरों से आती हैं।

              आतंकी ठिकाने खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट किए

              ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा ने अपने कैंप्स को पाकिस्तान के अशांत इलाके खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में शिफ्ट कर लिया है।

              ये आतंकी संगठन ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी ढांचों को फिर से बनाने के लिए आम लोगों से चंदा भी मांग रहे हैं।

              इसी साल अगस्त में खबर आई थी कि JeM ने पूरे पाकिस्तान में 313 नए मरकज बनाने के लिए ऑनलाइन तरीके से 3.91 अरब पाकिस्तान रुपए का चंदा कैंपेन शुरू किया है।

              संसद हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी अजहर

              पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर 2001 में भारत की संसद पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है। इसके अलावा भी उसने भारत में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। मसूद 2016 में हुए पठानकोट हमले का भी मास्टरमाइंड है।

              इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, मसूद ने भारत पर हमलों के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैडर का इस्तेमाल किया था। उसने 2005 में अयोध्या में राम जन्मभूमि और 2019 में पुलवामा में CRPF के जवानों पर भी हमला करवाया था।

              इसके अलावा मसूद 2016 में उरी हमले और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय कॉन्सुलेट पर अटैक का भी जिम्मेदार है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम-उषा मद में अनियमितता पर शासन का सख्त रुख

                              लोहराकोट कालेज के प्राचार्य और पिथौरा कॉलेज के चार...

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              Related Articles

                              Popular Categories