Friday, September 19, 2025

दुर्ग में व्यापारी के ठिकानों पर IT की रेड… कैलाश रुंगटा के यहां रात 9 बजे से कार्रवाई जारी, पूरे घर को किया गया सील

DURG: दुर्ग के बड़े व्यवसायी और राइस मिलर कैलाश रुंगटा के घर आईटी की टीम मंगलवार रात 9 बजे पहुंची है। दुर्ग में लकड़ी टाल रोड में मालवीय नगर स्थित पूरे घर को टीम ने जाते ही सील कर दिया है। किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर नहीं दिया गया।

अचानक पड़ी आईटी की रेड से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि व्यापारी के यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी आईटी को लगी थी। हवाला के पैसों को खपाने की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक आईटी टीम को क्या कुछ मिला ये जानकारी नहीं मिल पाई है। सभी अधिकारी बंगले के अंदर जांच में जुटे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि टीम को टैक्स चोरी और नगदी की जानकारी मिली है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories