Monday, August 25, 2025

जांजगीर-चांपा : पुरानी रंजिश में रॉड से हमला, शादी से वापस लौट रहा था शख्स, नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम पंचायत रसौटा में पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने नाबालिग बालक के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर रॉड से हमला कर दिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी श्यामू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर और नाबालिक बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रसौटा में फिरतराम यादव अपने भाई गेंदराम यादव के साथ गांव में ही परिवार के घर की शादी में गया हुआ था। वहीं 27 अप्रैल को फिरतराम यादव शादी से वापस लौट रहा था, इस दौरान रास्ते में आरोपी श्यामू यादव (30) ने एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर रॉड से फिरतराम यादव के सिर पर हमला कर दिया और मौके से भाग गया।

पुरानी रंजिश में आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

वहीं खून से लथपथ फिरतराम यादव को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अप्रैल महीने में आरोपी ​​​​​​​श्यामू यादव के घर में शादी होने पर उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट करने को लेकर फिरतराम यादव से पुरानी रंजिश रखता था।​​​​​​​

अपने ही घर से पकड़ाए दोनों आरोपी

पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि आरोपी श्यामू यादव और नाबालिग बालक की तलाश की जा रही थी। इस बीच पता चला कि दोनों अपने घर में हैं तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ कर थाने लाई। दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। घटना में इस्तेमाल लोहे के रॉड को भी बरामद किया गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ MBBS काउंसलिंग : एलिजिबिलिटी और आवंटन लिस्ट का अंतर नियमों और प्रक्रिया पर आधारित

                          काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ, निर्धारित...

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 815.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 815.1...

                          Related Articles

                          Popular Categories