Saturday, June 28, 2025

जांजगीर-चांपा: ’30 लाख लेकर आना, लड़की लेकर जाना’… 17 साल की नाबालिग को अगवा कर ले गया था उज्जैन, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

जांजगीर-चांपा: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अपहरण मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। आरोपी ने लड़की के पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अब प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार ने धारा 364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

लोक अभियोजक राजेश पाण्डेय से मिली जानकारी अनुसार, नाबालिग लड़की के पिता अजीत दास ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी नाबालिग बेटी घर से 24 सितंबर 2021 को टेलर की दुकान जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं आने की जानकारी दी।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार ने धारा 364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार ने धारा 364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

30 लाख लेकर आना, लड़की लेकर जाना

सिटी कोतवाली पुलिस ने गुम इंसान कायम कर जांच पड़ताल शुरू की। 2 अक्टूबर 2021 को अजीत दास के फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया। आरोपी ने मैसेज कर कहा कि लड़की उसके पास है। 30 लाख रुपए लेकर मध्यप्रदेश के उज्जैन आना और लड़की को ले जाना।

आरोपी अल्ताफ खान को कोर्ट ने सुनाई सजा

इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी अल्ताफ खान को पकड़ा। अपहरण की गई नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। आरोपी अल्ताफ खान उम्र 21 वर्ष को पकड़ लिया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : परंपरागत श्रद्धा-भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकाली गई भव्य रथयात्रा

                              भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा जगन्नाथ...

                              रायपुर : भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

                              मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने की रथ खींचकर पूजा-अर्चनारायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img