Monday, October 20, 2025

Janjgir-Champa Crime : खेत में सिंचाई को लेकर विवाद, बाप और बेटों ने मिलकर की किसान की जमकर पिटाई

जांजगीर चांपा: जिले में खेत में सिंचाई कर रहे किसान मनोज पटेल से गांव के ही बाप बेटों ने मारपीट की। तीनों आरोपियों ने मनोज पटेल को रापा के बेट से हमला कर दिया, जिससे सिर पर चोट आई है। पुलिस ने तीनों बाप बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम चारपारा का है।

बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को अपने खेत में बोर के पानी से सिंचाई कर रहा था। इस दौरान गांव के ही आरोपी दादूराम पटेल और उसके दो बेटे विश्वजीत पटेल, राधे श्याम पटेल आए। कहने लगे की खेत में पानी क्यों डाल रहे। मेरे खेत में नमीं आ रही है।

पुलिस ने बाप बेटों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बाप बेटों को गिरफ्तार किया।

बाप और दो बेटों ने की मारपीट

इस बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। तीनों आरोपी विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर आरोपी दादूराम पटेल ने अपने हाथ में रखे रापा के बेट से मनोज पर हमला कर दिया। इस दौरान तीनों ने मारपीट की।

तीनों बाप बेटों को भेजा गया जेल

बलौदा थाना में धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद दादू राम, विश्वजीत, राधे श्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कही। घटना में प्रयुक्त किए गए रापा को भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपी पिता बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories