Wednesday, October 8, 2025

जांजगीर-चांपा: चलती कार में लगी आग, इंजन में शॉर्ट सर्किट से निकला धुआं, ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर बचाई जान

जांजगीर-चांपा: जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार ड्राइवर बाल-बाल बचा। कार के इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर निकल गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है।

मिली जानकारी अनुसार, मेहंदी गांव निवासी की है, जिसमें चालक कार वैगेनार से कोरबा गया हुआ था। कोरबा से वह वापस अपने घर आ रहा था, तभी देर शाम रात 7.50 बजे भदरा गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा।

कार से उतर कर ड्राइवर ने बचाई जान

इसके बाद ड्राइवर किसी तरह से कार को सड़क के किनारे खड़ा कर उतर गया। इसी वक्त कार के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें कार में फैल गईं, जिससे कार धू-धू कर जलने लगी।

इंजन ज्यादा गर्म होने की वजह से लगी आग

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और किसी तरह से आग को बुझाने में सफल रहे। कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इंजन ज्यादा गर्म होने के कारण से यह हादसा हुआ है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बाघिन ‘बिजली’ का होगा जामनगर में इलाज

                                    वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories