जांजगीर-चांपा: जिले के जर्वे गांव में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पंचायत भवन के पास बारात में धुमाल बजने के दौरान युवक 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट से राजू साहू (32) की मौके पर मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। कनई गांव से आई बारात में चांपा से बुलाई गई धुमाल पार्टी में बाराती नाच रहे थे, तभी धुमाल के ऊपर लगी एक लाइट के खराब होने पर उसे ठीक करने के लिए एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा। कम ऊंचाई से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हादसा हुआ।
इस हादसे में धुमाल संचालक अमर बघेल और कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया भी बुरी तरह झुलस गए। अमर बघेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। गजेंद्र गुजरतिया का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रविवार को मृतक राजू साहू के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

(Bureau Chief, Korba)